Petrol-Diesel Price Today: पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में कई बार उतार-चढ़ाव आया. अगर सिर्फ पिछले एक हफ्ते की बात करें तो कच्चा तेल करीब 2 डॉलर प्रति बैरल यानी लगभग 130 रुपये सस्ता हुआ है. बता दें कि अभी कच्चे तेल का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुका है. इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से आज यानी 15 दिसंबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें भी जारी कर दी हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price Today) कितनी हो गई हैं.

वायदा बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 30 रुपये की गिरावट के साथ 5,948 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 30 रुपये या 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,948 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 6,338 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.05 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस तरह देखा जाए तो कच्चा तेल हफ्ते भर में करीब 2 डॉलर यानी लगभग 130 रुपये महंगा हो गया है.

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर  पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04

OMCs जारी करती हैं दाम

15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कब तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही बने रहते हैं.

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.