Petrol, Diesel VAT cuts in Maharashtra: बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगा. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का बड़ा फैसला किया है. पेट्रोल 5 रुपए और डीज़ल 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया है.

VAT घटने के बाद अब कितने में मिलेगा 1 लीटर Petrol-Diesel

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में अभी पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर बिक रहा है. इस कटौती के बाद पेट्रोल 106.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर मिलेगा. मई में केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद भी महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.44 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. 

VAT से कमाई में महाराष्ट्र नंबर-1

Petrol-Diesel पर VAT से कमाई के मामले में महाराष्ट्र सभी राज्यों से आगे हैं. ​​​​​​2021-22 में VAT के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था.

शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपए/लीटर 89.62 रुपए/लीटर
मुंबई 111.35 रुपए/लीटर 97.28 रुपए/लीटर
पटना 107.24 रुपए/लीटर 94.04 रुपए/लीटर
भोपाल 108.65 रुपए/लीटर 93.90 रुपए/लीटर
जयपुर 108.48 रुपए/लीटर 93.72 रुपए/लीटर
चंडीगढ 96.20 रुपए/लीटर 84.26 रुपए/लीटर
रायपुर 102.45 रुपए/लीटर 95.44 रुपए/लीटर
तिरुवनन्तपुरम 107.71 रुपए/लीटर 96.52 रुपए/लीटर

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें