Excise Duty Hike: पेट्रोल-डीजल, ATF एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, ₹12/लीटर तक की गई बढ़ोतरी
Petrol-Diesel Price update: केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल, ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर, डीजल पर ₹12/लीटर तक बढ़ोतरी की गई है.
Excise Duty Hike on Petrol-Diesel export: केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल, ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर, डीजल पर ₹12/लीटर तक बढ़ोतरी की गई है. वहीं, ATF के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए प्रति लीटर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये अच्छी खबर है. क्योंकि, घरेलू मार्केट में ईंधन की खपत को पूरा करने में मदद करेगी. वहीं, घरेलू मार्केट में कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए फैसला किया गया है. हालांकि, नेपाल-भूटान के लिए एक्साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पेट्रोल, डीज़ल, ATF समेत सभी उत्पाद पर Export Restriction
- Companies को देना होगा Self Declaration
- आयातित तेल को बाहर भेजने पर रेग्युलेशन
- 50% पेट्रोल घरेलू मार्केट में देना होगा
- 30% डीज़ल घरेलू मार्केट में करना होगा सप्लाय
- नेपाल, भूटान इसमें से exempted हैं
- घरेलू रेट को कंट्रोल में रखने के लिए बड़ी पहल
पेट्रोलियम उत्पादों के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त Excise Duty
- आज से पेट्रोल, डीज़ल और ATF एक्सपोर्ट पर Excise Duty में बढ़ोतरी
- पेट्रोल पर 5 रुपए, डीज़ल पर 12 रुपए का केंद्रीय उत्पाद शुल्क
- ATF पर Central Excise में 6 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी
- कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर 23250 रुपए प्रति टन का शुल्क
- घरेलू मार्केट में कीमत पर होल्ड रखने के लिए अहम कदम
- इससे एयरलाइन्स कंपनियों के लिए ATF कीमतों में आगे राहत की उम्मीद बढ़ती है. क्योंकि, घरेलू मार्केट में स्टॉक बढ़ेगा.
- आज भी नहीं revise हुई ATF कीमत.
आम जनता पर नहीं होगा कोई असर
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया गया है. इससे आम कंज्यूमर पर कोई बोझ नहीं बढ़ेगा. केंद्र सरकार ने ये फैसला इसलिए किया क्योंकि, कंपनियां पिछले कुछ समय से ज्यादा एक्सपोर्ट कर रही थीं. एक्सपोर्ट करने से घरेलू मार्केट के लिए तेल कम पड़ रहा था. इससे कीमतों में भी उछाल देखने को मिला था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें