Petrol-Diesel के दाम आज और घटे, जानें कितना है दिल्ली में पेट्रोल का दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला रविवार को फिर लगातार चौथे दिन जारी रहा. डीजल के दाम घटने से वस्तुओं की ढुलाई खर्च में कमी आती है.
पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला रविवार को फिर लगातार चौथे दिन जारी रहा. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई और चेन्नई में पेट्रोल 21 पैसे लीटर सस्ता हुआ. डीजल के भाव में दिल्ली और कोलकाता के वाहन चालकों को 18 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली तो मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.71 रुपये, 78.65 रुपये, 82.23 रुपये और 79.66 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 71.56 रुपये, 73.42 रुपये, 74.97 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव में रोज कटौती दर्ज की जा रही है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती से वाहन चालकों को काफी राहत मिली है. डीजल के दाम घटने से वस्तुओं की ढुलाई खर्च में कमी आती है, जिससे आम जनता को भी महंगाई से राहत मिलती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड का दाम 67 डॉलर प्रति बैरल रहा.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई गिरावट के कारण पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. हालांकि, तेल आपूर्तिकर्ता देशों का समूह ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की संभावनाओं के कारण शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी आई.
(इनपुट एजेंसी से)