जल्द सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल! आने वाले समय में तेल कंपनियां ले सकती हैं बड़ा फैसला, जानें ताजा अपडेट
Petrol-Diesel Price Latest Updates: सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) में कटौती करने पर विचार कर रही हैं.
Petrol-Diesel Price Latest Updates: महंगे पेट्रोल और डीजल से अगर आप भी परेशान हैं और दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो तेल कंपनियों ने आपकी सुन ली है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) में कटौती करने पर विचार कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के भाव में 10 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आ सकती है. हालांकि इस पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. बता दें कि बीते कई समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है.
₹10/लीटर सस्ता हो सकता है भाव
रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले समय में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 10 रुपए प्रति लीटर की दर से घटा सकती हैं. हालांकि सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं है लेकिन 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी भी नहीं की गई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा ब्रेंट का भाव भी गिरावट के साथ 80 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने पर आम लोगों को काफी राहत मिल सकती है.
22 मई 2022 से नहीं बदले दाम
बता दें कि 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई कटौती नहीं की गई है. ये काफी लंबा समय है कि पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब अगर सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव करती है तो ये ग्राहकों के लिए बड़ी खबर होगी.
OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.