राशन कार्ड बनेगा ATM कार्ड, इस तारीख से किसी भी कोटेदार से ले सकेंगे अनाज
फूड मिनिस्टर रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ (One Nation One Ration Card) की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. पासवान ने लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में PoS मशीन की सुविधा शुरू हो गई है.
जल्द ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसे शुरू किया जाएगा. (Dna)
जल्द ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसे शुरू किया जाएगा. (Dna)
फूड मिनिस्टर रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ (One Nation One Ration Card) की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. पासवान ने लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में PoS मशीन की सुविधा शुरू हो गई है.
मंत्री ने कहा कि जल्द ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसे शुरू किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले साल 1 जून तक ‘1 राष्ट्र, 1 राशन कार्ड’ की व्यवस्था शुरू हो जाए. यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा. राशन कार्ड अब PDS ग्राहकों के लिए ATM कार्ड की तरह काम करेगा, जिससे वे देश में कहीं भी किसी भी राशन की दुकान से अपने कोटे में जमा राशन खरीद सकते हैं.
31 दिसंबर तक लिंक कराएं आधार-राशन कार्ड
पासवान के मुताबिक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर, 2019 तक राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी है. ऐसा न होने पर राशन कार्ड ग्राहक को दिक्कत हो सकती है. राशन कार्ड आधार से लिंक होने के बाद ग्राहक देशभर में कहीं भी किसी भी राशन दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकते हैं.
TRENDING NOW
किसी भी राज्य से खरीदें राशन
कुछ राज्यों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अंतर-राज्यीय क्लस्टर बन चुके हैं. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में ऐसे क्लस्टर बन चुके हैं, जहां एक राज्य के राशन कार्डधारक दूसरे राज्य के किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज और अन्य राशन की वस्तुएं ले सकते हैं.
इसी प्रकार कुछ राज्यों के भीतर क्लस्टर बने हैं, जहां के लोग राज्य के भीतर कहीं भी राशन का सामान किसी भी राशन वितरण की दुकान से ले सकते हैं.
Zee Business Live TV देखें यहां :
गेहूं 2 रुपए किलो
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) 2016 में पूरे देश में लागू है, जिसके तहत PDS लाभार्थियों को तय कोटे के तहत काफी सस्ती दरों पर गेहूं, चावल, मोटा अनाज मुहैया करवाया जा रहा है. PDS लाभार्थियों को गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, चावल 3 रुपये प्रति किलो और मोटा अनाज 1 रुपये प्रति किलो राशन की दुकानों से मिलता है.
06:41 PM IST