इन दो राज्यों में आयकरदाताओं ने की पैसों की बरसात, जानें कितने चुकाते हैं टैक्स
income tax: चालू वित्त वर्ष के दौरान इन राज्यों में आयकर विभाग को 27,431 करोड़ रुपये की कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 17,928 करोड़ रुपये आयकर वसूल लिया गया है.
आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आयकरदाताओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने यहां संवाददाताओं को बताया, "आयकर विभाग की करदाता विस्तार योजना के साथ ही नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों से करदाताओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है.
6.82 लाख नए करदाता जोड़े
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमने मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान 6.82 लाख नए करदाता जोड़े हैं. इसके बाद दोनों राज्यों में करदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गई." उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में आयकर विभाग को 27,431 करोड़ रुपये की कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 17,928 करोड़ रुपये आयकर वसूल लिया गया है.
फाइल फोटो - रॉयटर्स
870 अचल संपत्तियों का पता लगाया
चौहान ने बताया कि आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऐसी 870 अचल संपत्तियों का पता लगाया है जिनकी खरीद-फरोख्त में कर भुगतान में गड़बड़ी की गयी थी. इन मामलों में संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर उचित कर भुगतान के लिये कहा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बेनामी लेन-देन (निरोधक) संशोधित अधिनियम 2016 के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 100 से अधिक संपत्तियों को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: