Nomura on Indian Economy: जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का रिजर्व बैंक का अनुमान 'बहुत आशावादी' है और अक्टूबर से ब्याज दर में कटौती का सिलसिला शुरू हो सकता है. नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई संबंधी रिजर्व बैंक के पूर्वानुमान से सहमति जताते हुए कहा कि सकल महंगाई का सबसे बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है. 

FY2024 के लिए नोमुरा का अनुमान 5.3 फीसदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का रिजर्व बैंक का संशोधित पूर्वानुमान बहुत आशावादी नजर आता है." उसने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर के घटकर 5.3 फीसदी रहने की संभावना जताई है. नोमुरा ने आरबीआई के वृद्धि पूर्वानुमान में एक फीसदी से ज्यादा की कमी आने की आशंका जताते हुए कमजोर वैश्विक वृद्धि, अनिश्चितता बढ़ने और घरेलू मौद्रिक नीति में सख्ती के प्रभावों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. 

क्रूड ऑयल की कीमत पर महंगाई निर्भर

आरबीआई ने गुरुवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के बाद कहा कि चालू वित्त वर्ष में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल के औसत स्तर पर रहने की स्थिति में वृद्धि दर 6.5 फीसदी रह सकती है. नोमुरा ने कहा कि आरबीआई जून की अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी दर वृद्धि पर रोक जारी रख सकता है.

अक्टूबर से ब्याज दरों में कटौती संभव

ब्रोकरेज कंपनी ने जून के बाद महंगाई के लक्ष्य से थोड़ा पीछे रहने और वृद्धि पर उसका असर पड़ने की आशंका भी जताई है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अक्टूबर से ब्याज दर में कटौती का सिलसिला शुरू हो सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें