Desktop Computers Import: सरकार ने यह साफ किया है कि डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर (IT hardware) उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने सीमा शुल्क अधिकारियों और उद्योग को एक सर्कुलर में डेस्कटॉप कंप्यूटर (Desktop Computers) को लेकर स्थिति स्पष्ट की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके मुताबिक, आयात प्रतिबंध के दायरे में सिर्फ लैपटॉप (Laptop), टैबलेट (Tablet), ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर शामिल हैं. इन सभी उत्पादों के आयात की अनुमति वैध आयात प्राधिकरण के तहत दी जाती है. डेस्कटॉप कंप्यूटर में सीपीयू और मॉनिटर अलग-अलग होते हैं, लेकिन ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर में सीपीयू इकाई के भीतर ही मौजूद होता है.

ये भी पढ़ें- ₹6 शेयर वाले फर्म ने स्मार्ट मीटर के मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया JV, 6 महीने में दिया 111% रिटर्न

सर्कुलर के मुताबिक, आईटी हार्डवेयर उत्पादों के आयात पर लगा प्रतिबंध सीमा-शुल्क मद 8471 के तहत डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे अन्य उत्पादों पर लागू नहीं होता है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार की भाषा में, हरेक उत्पाद को एचएसएन कोड (HS Code 8471) या सीमा-शुल्क मद के तहत वर्गीकृत किया जाता है. यह दुनिया भर में वस्तुओं के व्यवस्थित वर्गीकरण में मदद करता है. सीमा-शुल्क मद 8471 में ऑटोमेटिक डेटा प्रसंस्करण मशीनों और इकाइयों से संबंधित उत्पाद रखे गए हैं. इनमें एक माउस, प्रिंटर, स्कैनर और सीडी ड्राइव शामिल हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि कुछ कंपनियों ने डीजीएफटी (DGFT) से संपर्क किया था कि सीमा शुल्क विभाग डेस्कटॉप के आयात की अनुमति नहीं दे रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹35 से सस्ते शेयर ने किया बोनस शेयर का ऐलान, सरकार से मिला दो बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 106% रिटर्न

सरकार ने अगस्त, 2023 में कुछ आईटी हार्डवेयर वस्तुओं के निर्बाध आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन घरेलू और विदेशी कंपनियों की मांग पर अक्टूबर में इसने लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात प्रतिबंधों में ढील दी. आयातकों को मात्रा और मूल्य का विवरण देकर समुचित मंजूरी लेने के बाद इन हार्डवेयर की खेप विदेश से लाने की अनुमति दे दी.