मिनरल सेक्टर में बढ़ेगा प्राइवेट इन्वेस्टमेंट, 500 माइंस ब्लॉक किए जाएंगे नीलाम
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मिनरल सेक्टर में खनन में तेजी आएगी और इससे बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा होंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर अभियान को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज की घोषणा के चौथे दिन शनिवार को ढांचागत सुधार के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है. इसमें मिनरल सेक्टर में बड़े बदलाव की बात कही गई है.
वित्तमंमत्री ने कहा कि मिनरल सेक्टर में प्राइवेट निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने घोषणा में कहा कि मिनरल सेक्टर में आने वाले समय में 500 मिनरल ब्लॉक की नीलामी के ऑफर दिए जाएंगे. सरकार ने मिनरल सेक्टर में बड़े ढांचागत सुधार लाने की घोषणा की है. 500 मिनरल ब्लॉक में बॉक्साइट और कोल की ज्वाइंट नीलामी होगी. इसमें सरकार की कोशिश एल्युमीनियम सेक्टर को बल देने की है.
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मिनरल सेक्टर में खनन में तेजी आएगी और इससे बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि मिनरल इंडेक्स की तैयार किया जाएगा. साथ ही स्टांप ड्यूटी पर भी खास ध्यान दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि नए ब्लॉक की नीलामी बिल्कुल पारदर्शी और ओपन प्रक्रिया के जरिये होगी. नबॉक्साइट और कोल की ज्वाइंट नीलामी से एल्युमिनियम सेक्टर में कॉम्पिटिटिवनेस में मजबूती आएगी. इतना ही इससे एल्युमिनियम सेक्टर की बिजली की खपत में भी काफी राहत मिलने वाली है.