सरकार शाम तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के नाम की घोषणा कर सकती है. वित्त सचिव अजय नारायण झा ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया. वह 1990 के बाद पहले ऐसे RBI गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटेल का इस्तीफा आरबीआई के निदेशक मंडल की अहम बैठक से मात्र चार दिन पहले आया है. गौरतलब है कि पटेल और सरकार के बीच आरबीआई की स्वायत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ था.

माना जा रहा है कि निदेशक मंडल की बैठक को टाला जा सकता है क्योंकि फिलहाल कोई नियमित गवर्नर नहीं है. पत्रकारों से बातचीत में वित्त सचिव अजय नारायण झा ने कहा कि RBI के संबंध में सरकार की ओर से शाम तक कोई घोषणा की जा सकती है.