Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18% उछला, 39,578 करोड़ का रिफंड हुआ जारी
Net Direct Tax collections: चालू वित्त वर्ष में 17 जून तक देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18% बढ़ोतरी के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एडवांस टैक्स कलेक्शन के कारण यह बढ़ोतरी हुई..
Net Direct Tax collections: चालू वित्त वर्ष में 17 जून तक देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18% बढ़ोतरी के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एडवांस टैक्स कलेक्शन के कारण यह बढ़ोतरी हुई है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने यह जानकारी दी.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन 17 जून तक 1,16,776 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, जम्मू में होटल की एडवांस बुकिंग पर मिलेगी 30% छूट
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा, जिसमें कॉरपोरेशन टैक्स (CIT) के 1,56,949 करोड़ रुपये शामिल हैं. सिक्योरिटीज ट्रांजैक्स टैक्स (STT) सहित पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 2,22,196 करोड़ रुपये जमा हुए.
Agri Business: शुरू करें तुलसी की खेती, 3 महीने में हो जाएंगे मालामाल
रिफंड राशि 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि 30,414 करोड़ रुपये के मुकाबले 30% ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें