मोदी की नई कैबिनेट में नहीं होंगे अरुण जेटली, PM से कहा-'मुझे जिम्मेदारियों से दूर रखा जाए'
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से ठीक पहले अरुण जेटली ने नए सरकार में जिम्मेदारी लेने से खुद इनकार कर दिया गया है.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से ठीक पहले अरुण जेटली ने नए सरकार में जिम्मेदारी लेने से खुद इनकार कर दिया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें कोई जिम्मेदारी न दी जाए और किसी भी तरह की जिम्मेदारियों से दूर रखा जाए. जेटली ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से निवेदन किया है. आपको बता दें, पिछली एनडीए सरकार में अरुण जेटली ने 5 साल बतौर वित्त मंत्री जिम्मेदारियां निभाई थीं.
अरुण जेटली ने अपनी चिट्ठी में लिखा है- माननीय प्रधानमंत्री, आपके नेतृत्व में पिछली सरकार में 5 साल काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और इससे मुझे काफी अनुभव भी मिला है. इससे पहले भी पार्टी ने मुझे पहली एनडीए सरकार, पार्टी संगठन और विपक्ष में भी मुझे जिम्मेदारी दी. मैं इससे ज्यादा कभी कुछ नहीं चाहा.
जेटली ने लिखा- पिछले 18 सालों से मैं कुछ गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहा हूं. मेरे डॉक्टर्स ने ज्यादातर बीमारियों को ठीक करने में काफी मदद की है. कैंपेन खत्म करके जब आप केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे तब मैंने आपसे कहा था कि कैंपेन के दौरान मुझे दी गई जिम्मेदारियों को खत्म करने के बाद मुझे भविष्य में मुझे जिम्मेदारियों से हटकर अपने लिए कुछ समय चाहिए. इस समय में मैं अपने उपचार और स्वास्थ्य पर ध्यान दूंगा. आपके नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है. नई सरकार कल शपथ लेने जा रही है.
मैं आपसे औपचारिक रूप से अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे खुद के लिए अपने उपचार के लिए और अपने स्वास्थ्य के लिए उचित समय की जरूरत है और इसलिए नई सरकार में फिलहाल के लिए मैं किसी भी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं होना चाहता.
मैं निश्चित रूप से मेरे पास किसी भी काम को करने के लिए काफी समय होगा इसलिए मैं अनौपचारिक रूप से सरकार और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.'