Mother Dairy मांग पूरा करने के लिए लगा रही 2 नए प्लांट, इतने करोड़ खर्च करने का प्लान
Mother Dairy: मदर डेयरी बढ़ती उपभोक्ता मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए दूध (Milk) के साथ-साथ फल और सब्जियों के प्रोसेसिंग के लिए दो नए प्लांट स्थापित करने पर 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Mother Dairy: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी (Mother Dairy) बढ़ती उपभोक्ता मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए दूध (Milk) के साथ-साथ फल और सब्जियों के प्रोसेसिंग के लिए दो नए प्लांट स्थापित करने पर 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता का विस्तार करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.
मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा, अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के अपने प्रयास में हमने प्रमुख स्थानों पर अपनी डेयरी और एफएंडवी (फल और सब्जियां) प्रोसेसिंग क्षमताओं के विस्तार के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए गुड न्यूज, महाराष्ट्र सरकार ने फसल लोन पर माफ किया Stamp Duty
महाराष्ट्र के नागपुर में नया डेयरी प्लांट
उन्होंने बताया कि मदर डेयरी (Mother Dairy) लगभग 525 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा डेयरी प्लांट लगा रही है. इस नए प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 6 लाख लीटर दूध के प्रोसेसिंग की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर प्रतिदिन 10 लाख लीटर किया जा सकता है. यह नया प्लांट मध्य और दक्षिण क्षेत्र के बाजारों में सेवा प्रदान करेगा.
बंदलिश ने कहा, हम अपने सफल ब्रांड के तहत 125 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ कर्नाटक में एक नया फल प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं. इन दोनों संयंत्रों के लगभग दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि इन दो नए संयंत्रों के अलावा हम लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी मौजूदा सुविधाओं में भी क्षमता का विस्तार कर रहे हैं. वर्तमान में मदर डेयरी के पास कंपनी के स्वामित्व वाले 9 प्रोसेसिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक है. यह तीसरे पक्ष की सुविधाओं में भी प्रोसेसिंग करती है.
बागवानी (फल और सब्जियां) खंड के लिए कंपनी के अपने 4 प्लांट हैं, जबकि खाद्य तेलों के लिए यह 15 सहायक प्लांट्स के माध्यम से विनिर्माण करती है. वित्त वर्ष 2022-23 में मदर डेयरी (Mother Dairy) का कारोबार करीब 14,500 करोड़ रुपये रहा था.