Monsoon 2022: जून में कितनी होगी बरसात? IMD ने जारी किया नया अनुमान, किसानों के लिए भी आई अच्छी खबर
Monsoon 2022: IMD का अनुमान है कि कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, कोंकण के इलाकों में अगले 2-4 दिनों में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. यहां प्री-मॉनसून बारिश के आसार दिख रहे हैं.
Monsoon 2022: मॉनसून की रफ्तार इस बार तेज दिखाई दे रही है. केरल में मॉनसून ने 29 मई को ही दस्तक दे दी, जो सामान्य हालातों में 4 दिन पहले है. आमतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून को पहुंचता है. इसके अलावा तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी, कोंकण में भी मॉनसून एडवांस स्थिति में है. मौसम विभाग IMD ने जून महीने के लिए अपना नया अनुमान जारी कर दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में IMD ने मॉनसून के हालातों की जानकारी शेयर की.
मई महीने में सामान्य से ज्यादा बरसात
IMD ने कहा- मई में अनुमान से बेहतर बरसात हुई है. देश के हर हिस्से में आंधी के साथ-साथ बौछारें पड़ी हैं. पूरे देश में मार्च महीने से अब तक नॉर्मल बरसात हुई है. मई महीने में सबसे ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई. इस दौरान 504 बार भारी बारिश, 95 बार बहुत बहुत बारिश देखने को मिली. वहीं, Extensive Rainfall के मामले काफी कम दिखाई दिए हैं. IMD ने अनुमान जताया है कि देश के बाकी हिस्सों में भी मॉनसून समय से पहले आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा हर महीने के आखिर में मॉनसून के हालात को लेकर अनुमान जारी करते रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2-4 दिन में कर्नाटक, गोवा में होगी बारिश
IMD का अनुमान है कि कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, कोंकण के इलाकों में अगले 2-4 दिनों में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. यहां प्री-मॉनसून बारिश के आसार दिख रहे हैं. लेकिन, अच्छी बारिश के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. जून महीने में नॉर्मल बरसात (Normal Monsoon) का अनुमान पूरे देश में जो कि 92-108% हो सकता है. दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून (Southwest monsoon) देशभर में सामान्य रहने का अनुमान है. जून-सितंबर के लिए Long period average में 103% बारिश होने की संभावना है. नॉर्थ-ईस्ट, साउथ पेनिनसुला (South Peninsula) और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम होगी बारिश.
किसानों के लिए जरूरी अपडेट
IMD ने अपने नया अनुमान जारी करते हुए बताया कि जून महीने में किसानों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. जून महीने में वर्षा पर आधारित कृषि क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. मॉनसून आने पर किसान खरीफ फसलों (Kharif Crops) में मुख्य रूप से धान की खेती करते हैं. मॉनसून पूर्वानुमान में यह उम्मीद की जा रही है कि साल 2022 का मॉनसून लंबे समय तक रहेगा. अच्छी बारिश होने की स्थिति में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद होती है. इससे किसानों को फायदा होता है.