Matrimony Wedding Loan: शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश संबंधी सर्विसेज देने वाली कंपनी मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने विवाह के लिए लोन देने को अपना फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ‘वेडिंग लोन डॉट कॉम’ पेश किया है. मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने बयान में कहा, यह प्लेटफॉर्म लोन बेचने से आगे बढ़कर ग्राहकों की वित्तीय भलाई पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सही फैसला लेने में मदद करेगा.

वेडिंग लोन देने के लिए इन 3 कंपनियों के साथ किया करार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कॉम्प्रिहेंसिव लोन सॉल्यूशन देने के लिए आईडीएफसी (IDFC), टाटा कैपिटल (Tata Capital), लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस (L&T Finance) जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की है.

ये भी पढ़ें- रियल्टी कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, Q2 में मुनाफा 550% बढ़ा, 1 साल में 335% दिया रिटर्न, रखें नजर

कंपनी के सीईओ मुरुगावेल जानकीरामन ने कहा, मैट्रिमोनी पिछले दो दशक से खुशहाल विवाहों की वजह रहा है. हम उन लाखों लोगों के लिए भरोसेमंद भागीदार हैं, जो सही जीवनसाथी ढूंढना चाहते हैं.वेडिंगलोन डॉट कॉम के साथ हम विवाह की योजना बनाने, बजट बनाने और उसे साकार करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करना चाह रहे हैं. 

क्या है वेडिंग लोन?

WeddingLoans वेबसाइट के अनुसार, कई जोड़े अपनी शादी के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) का विकल्प चुन रहे हैं, क्योंकि पिछले एक दशक में शादी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और सोशल मीडिया ने भव्य शादियों को लोकप्रिय बना दिया है. ये वेडिंग लोन अनसोक्योर्ड पर्सनल लोन हैं जो जोड़े को एकमुश्त राशि प्रदान करते हैं  और फिर समय के साथ वेडिंग लोन चुकाने के लिए फिक्स्ड पेमेंट तय करते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स