बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा. टॉप 10 घरेलू कंपनियों में से सात को बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण में सम्मिलित तौर पर 86,879.7 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक कम हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलोच्य सप्ताह के दौरान आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हुआ. टीसीएस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ा.

इस दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 20,748.4 करोड़ रुपये कम होकर 2,89,740.59 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 17,715.4 करोड़ रुपये गिरकर 2,41,946.22 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 17,335.3 करोड़ रुपये टूटकर 5,91,490.98 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,084.5 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,55,484.91 करोड़ रुपये पर आ गया.

इसी तरह एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,921.2 करोड़ रुपये गिरकर 3,52,202.72 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 5,155.85 करोड़ रुपये कम होकर 2,81,185.14 करोड़ रुपये पर आ गया.

हालांकि इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,538.79 करोड़ रुपये मजबूत होकर 8,43,367.22 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,746.94 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,44,419.45 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,176.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,512.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.