Union Budget 2023 Key Highlights: टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स से जुड़े 5 बड़े ऐलान, महिलाओं के लिए आई नई बचत योजना
Union Budget 2023 Live Updates FM Nirmala Sitharamans speech income tax slab 80c railways education health care corporate women gst product price direct taxes latest news
Union Budget 2023 Live Updates, Income tax slab, rates for taxpayers: देश का बजट आज 11 बजे पेश किया जाएगा. इसे देश की वित्त मंत्री संसद की पटल पर रखेंगी और देश के अलग-अलग सेक्टर्स के लिए एलोकेशन का ऐलान करेंगी. टैक्सपेयर्स, किसान, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट्स.. सबको इंतजार है देश के बजट (Budget 2023 Live) का. इस बार क्या वित्त मंत्री इन सभी वर्गों को खुश कर पाएंगी? क्योंकि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल ये आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में सबको साधने की कोशिश होगी. सबसे ज्यादा उम्मीदें टैक्सपेयर्स और किसानों को हैं. वित्त मंत्री सुबह 8:40 बजे पर अपने घर से निकलेंगी. बजट (Union Budget 2023 Live) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें ज़ी बिज़नेस के साथ... आइये जानते हैं क्या-क्या मिलने की उम्मीद है...
हाइलाइट्स
Wed, Feb 01, 2023, 12:27 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: अब ऐसी होगी नया टैक्स स्लैब
आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी
Wed, Feb 01, 2023, 12:24 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: नए टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बनाया गया
Wed, Feb 01, 2023, 12:23 PM
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: सरचार्ज की अधिकतम लिमिट 37% से घटकर 25% की गई
Wed, Feb 01, 2023, 12:23 PM
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: सालाना 7 लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री की गई
Wed, Feb 01, 2023, 12:22 PM
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: इनकम टैक्स बेसिक एग्जंपशन 3 लाख रुपए होगी
Wed, Feb 01, 2023, 12:22 PM
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए
Wed, Feb 01, 2023, 12:20 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 7 लाख रुपए रिबेट बढ़ा दी
Wed, Feb 01, 2023, 12:19 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: को-ऑपरेटिव सेक्टर के लिए बजट में कई योजनाओं का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM
Income tax Budget 2023 FM Speech LIVE: मिडिल क्लास के लिए बजट में बड़ा ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म लाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: डिनेचर्ड एथाइल अल्कोहल कस्टम ड्यूटी के दायरे से बाहर
Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कॉपर स्क्रैप पर कंसेशनल ड्यूटी जारी रहेगी
Wed, Feb 01, 2023, 12:16 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कंपाउंडेड रबर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई
Wed, Feb 01, 2023, 12:15 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: सिगरेट पर आपदा संबंधित सेस बढ़ाकर 16% किया
Wed, Feb 01, 2023, 12:15 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: टैक्सपेयर्स की शिकायतों के निपटारे की व्यवस्था बेहतर करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 12:14 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: गोल्ड, सिल्वर के सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ेगी
Wed, Feb 01, 2023, 12:12 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: श्रिंप फीड के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर ड्यूटी घटाई
Wed, Feb 01, 2023, 12:11 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कुछ टीवी पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5%
Wed, Feb 01, 2023, 12:10 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: लिथियम आयन सेल के लिए कस्टम ड्यूटी राहत की मियाद बढ़ी
Wed, Feb 01, 2023, 12:10 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: हीट क्वॉल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 15%
Wed, Feb 01, 2023, 12:09 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कस्टम ड्यूटी स्लैब पर दरें कम होंगी
Wed, Feb 01, 2023, 12:09 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: ब्लैंडेड CNG को GST से बाहर रखेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 12:08 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यटी घटाने का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 12:08 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: FY24 में कुल 45 लाख करोड़ के खर्च का अनुमान
Wed, Feb 01, 2023, 12:07 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: FY24 में सरकार का 11.8 लाख करोड़ की उधारी का लक्ष्य
Wed, Feb 01, 2023, 12:07 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: FY24 वित्तीय घाटा 5.9%
Wed, Feb 01, 2023, 12:06 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: FY23 में वित्तीय घाटा 6.4%
Wed, Feb 01, 2023, 12:04 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए 19700 करोड़ रुपए का आवंटन
Wed, Feb 01, 2023, 12:04 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: महिला बचत योजना में 2 लाख रुपए तक निवेश की छूट
Wed, Feb 01, 2023, 12:03 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 2 साल के लिए महिला बचत योजना का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 12:03 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 12:00 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: बैंकिंग कंपनी एक्ट, IFSC एक्ट, RBI एक्ट में बदलाव करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 12:00 PM
Budget 2023 FM Speech LIVE: IFSC में खुले बैंकों का विदेशी बैंक अधिग्रहण कर सकेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:59 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: नई स्कीम में MSME को 1% कम ब्याज देना होगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:59 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: फाइनेंशियल सेक्टर में कंप्लायंस लागत कम करने पर जोर
Wed, Feb 01, 2023, 11:58 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: नई स्कीम में MSME को 2 लाख करोड़ रुपए बांटने की योजना
Wed, Feb 01, 2023, 11:58 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: रिस्क के आधार पर KYC की प्रक्रिया होगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:58 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: MSME की क्रेडिट गारंटी प्लान के लिए 9000 करोड़ देगी सरकार
Wed, Feb 01, 2023, 11:56 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: KYC प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:56 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: युवाओं को ग्लोबल स्तर पर नौकरियां दिलाने के लिए 30 केंद्र बनाए जाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:55 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: PM कौशल विकास स्कीम 4.0 लॉन्च करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:54 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: PPP के जरिए कोस्टल, शिपिंग को बढ़ावा
Wed, Feb 01, 2023, 11:54 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देगी सरकार
Wed, Feb 01, 2023, 11:53 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पुरानी सरकारी गाड़ियों को हटाने में मदद करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:53 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: केंद्र सरकार स्क्रैपिंग पॉलिसी में राज्यों की मदद करेगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:52 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए नियम लाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:52 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: ग्रीन क्रेडिट योजना का नोटिफिकेशन जल्द आएगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:52 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 35000 Cr रुपए का आवंटन
Wed, Feb 01, 2023, 11:51 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: एनर्जी ट्रांजिशन के लिए 19700 Cr रुपए का आवंटन
Wed, Feb 01, 2023, 11:51 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 2030 तक 5 MMT ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य
Wed, Feb 01, 2023, 11:46 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: लद्दाख में रिन्युएबल एनर्जी के लिए 20700 Cr रुपए का आवंटन
Wed, Feb 01, 2023, 11:45 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 5G ऐप और सेवाओं को विकसित करने के लिए 100 लैब बनाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:45 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: लैब ग्रोन डायमंड पर कस्टम ड्यूटी घटेगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:44 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे की नई शर्तें लाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:44 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: ई-कोर्ट के लिए 7000 Cr रुपए खर्च किए जाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:43 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को स्किल सुधारने का मौका मिलेगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:43 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: PAN को कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर बनाएंगे, डिजीलॉकर, आधार को पते का प्रमाण माना जाएगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:41 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: AI के 3 सेंटर ऑफ इंटेलीजेंस देश की बड़े विश्वविद्यालयों में खोले जाएंगे.
Wed, Feb 01, 2023, 11:41 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: जन विश्वास बिल के तहत 42 कानून में संंशोधन किए जाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:40 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन होगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:40 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: सरकार नेशनल डाटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:40 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कारोबार शुरू करने के लिए PAN को मुख्य आधार बनाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:39 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: सिविल सर्वेंट की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए मिशन कर्मयोगी का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:39 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: सीवर सफाई की प्रक्रिया पूरी तरह से मशीन आधारित करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:36 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: अर्बन इंफ्रा फंड के लिए हर साल 10000 Cr रुपए दिए जाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:36 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 2047 तक सिकल सेल एनिमिया को खत्म करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:35 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 50 और नए एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स, एयरोड्रम बनेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:34 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: ट्रांसपोर्ट इंफ्रा प्रोजेक्ट पर 75000 Cr रुपए का निवेश करेंगे.
Wed, Feb 01, 2023, 11:34 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कैपेक्स (कैपिल एक्सपेंडिचर) की रकम 13.7 Lk Cr रुपए
Wed, Feb 01, 2023, 11:34 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: रेलवे के लिए 2.4 Lk Cr रुपए का आवंटन
Wed, Feb 01, 2023, 11:32 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा 1 साल के लिए बढ़ी
Wed, Feb 01, 2023, 11:32 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पूंजीगत खर्चों के लिए 10 Lk Cr रुपए तय किए गए
Wed, Feb 01, 2023, 11:32 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: PM हाउसिंग स्कीम की रकम बढ़ाकर 79,000 Cr रुपए किया
Wed, Feb 01, 2023, 11:31 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 Cr रुपए का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:31 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: मध्य कर्नाटक के लिए 5300 Cr रुपए के राहत का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:29 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पीएम आवास योजना के बजट को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपए किया गया
Wed, Feb 01, 2023, 11:29 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: मत्स्य पालन के लिए 60,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
Wed, Feb 01, 2023, 11:29 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: डिजिटल लाइब्रेरी के लिए NBT किताबें मुहैया कराएगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:28 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 63,000 प्राइमेरी एग्री कमोडिटी सोसाइटी बनाई जाएगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:28 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने पर जोर
Wed, Feb 01, 2023, 11:27 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: मेडिकल कॉलेजों को रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:27 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: साक्षरता के लिए NGOs के साथ मिलकर काम करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:27 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:27 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: को-ऑपरेटिव सोसाइटीज का नेशनल डाटा बेस बनेगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:26 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: मोटे अनाजों के लिए वैश्विक स्तर की रिसर्च संस्था बनाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:25 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: फार्मा में रिसर्च के लिए नई रिसर्च योजना का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:25 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:25 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: मछली पालन के लिए 6000 Cr रुपए की नई रियायती स्कीम का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:24 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: प्राइवेट सेक्टर के R&D टीम के साथ भी मिलकर भी काम करेंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:24 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पशुपालन, मछली पालन, डेयरी क्षेत्र को कर्ज देने पर फोकस
Wed, Feb 01, 2023, 11:24 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: चुनिंदा ICMR लैब्स में फैसिलिटी बढ़ाई जाएंगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:23 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे
Wed, Feb 01, 2023, 11:22 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: FY24 में कृषि क्रेडिट का लक्ष्य 11.1% बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए होगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:22 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कृषि सेक्टर के लिए सरकार स्टोरेज क्षमता बढ़ाएगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:21 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: सेल्फ हेल्प ग्रुप पर फोकस कर आर्थिक सशक्तीकरण पर सरकार का फोकस होगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:21 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: मिलेट्स के कई प्रकारों की खेती होती है. इसमें चीन, ज्वार, बाजरा, रामदाना आदि शामिल है. इसे श्रीअन्ना भी कहते हैं
Wed, Feb 01, 2023, 11:18 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कृषि स्टार्टअप्स बनाने पर सरकार को जोर. मिलेट्स के लिए भारत को वैश्विक हब बनाने पर जोर दे रही है.
Wed, Feb 01, 2023, 11:18 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पोषण, फूड सिक्योरिटी और किसानों के हितों को ध्यान दिया जाएगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:17 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कॉटन के लिए क्लस्टर आधारित वैल्यू चेन प्लान का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:17 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: आत्मनिर्भर क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए 2200 Cr रुपए का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:17 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: फंड का इस्तेमाल आधुनिक तकनीक के लिए किया जाएगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:16 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: एग्री स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नए फंड का ऐलान
Wed, Feb 01, 2023, 11:16 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोतर पर सरकार का फोकस
Wed, Feb 01, 2023, 11:16 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 7 प्राथमिकताओं में इंफ्रा, निवेश, कनेक्टिविटी शामिल
Wed, Feb 01, 2023, 11:15 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: अमृत काल में सरकार की 7 प्राथमिकताएं
Wed, Feb 01, 2023, 11:15 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पर्यटन में रोजगार और कारोबार की बड़ी संभावनाएं
Wed, Feb 01, 2023, 11:14 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने पर जोर
Wed, Feb 01, 2023, 11:14 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: राज्यों के साथ मिशन मोड पर काम जारी
Wed, Feb 01, 2023, 11:13 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: कंज्यूमर मार्केट को बढ़ाने के लिए प्रोड्यूसर एंटरप्राइजेज का गठन होगा
Wed, Feb 01, 2023, 11:12 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मियाद बढ़ाई
Wed, Feb 01, 2023, 11:11 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 2022 में 1.24 लाख करोड़ रुपए के UPI ट्रांजैक्शन
Wed, Feb 01, 2023, 11:11 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया के 10वें सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वें पायदान पर पहुंची
Wed, Feb 01, 2023, 11:11 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: EPFO सदस्यों की संख्या करीब दोगुनी हुई
Wed, Feb 01, 2023, 11:10 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 2.2 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया
Wed, Feb 01, 2023, 11:09 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: अमृतकाल के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेश पर फोकस
Wed, Feb 01, 2023, 11:09 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 220 करोड़ कोविड वैक्सीन मुहैया कराया
Wed, Feb 01, 2023, 11:08 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: अर्थव्यवस्था पहले से काफी ज्यादा संगठित हुई है
Wed, Feb 01, 2023, 11:08 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: PMGKAY पर 2 Lk Cr रुपए खर्च का भार केंद्र सरकार उठाएगी
Wed, Feb 01, 2023, 11:08 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई
Wed, Feb 01, 2023, 11:08 AM
Budget 2023 FM Speech LIVE: प्रति व्यक्ति आय दोगुने से ज्यादा बढ़ी
Wed, Feb 01, 2023, 11:06 AM
Budget FM Speech LIVE: सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया.
Wed, Feb 01, 2023, 11:06 AM
Budget FM Speech LIVE: हमने कोरोना काल में ये सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए.
Wed, Feb 01, 2023, 11:05 AM
Budget FM Speech LIVE: रिफॉर्म पर फोकस
Wed, Feb 01, 2023, 11:05 AM
Budget FM Speech LIVE: मजबूत नीतियों से हम बेहतर कर पाए
Wed, Feb 01, 2023, 11:04 AM
Budget FM Speech LIVE: आर्थिक तरक्की का फायदा सभी तक पहुंचाने की कोशिश
Wed, Feb 01, 2023, 11:04 AM
Budget FM Speech LIVE: समाज के सभी वर्गों की भलाई पर फोकस
Wed, Feb 01, 2023, 11:04 AM
Budget FM Speech LIVE: दुनिया ने भारत की ताकत को पहचान
Wed, Feb 01, 2023, 11:02 AM
Budget FM Speech LIVE: दुनिया में सुस्ती के बावजूद 7% की GDP ग्रोथ का अनुमान
Wed, Feb 01, 2023, 11:02 AM
Budget FM Speech LIVE: बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट
Wed, Feb 01, 2023, 11:01 AM
Budget Speech LIVE: संसद में वित्त मंत्री का भाषण शुरू
Wed, Feb 01, 2023, 10:51 AM
Budget Speech LIVE: अमृत काल का पहला बजट
Wed, Feb 01, 2023, 10:34 AM
Budget 2023 LIVE: लोकसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
Wed, Feb 01, 2023, 10:25 AM
Budget 2023 LIVE: बजट के बाद देंगे प्रतिक्रिया- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा बजट पेश होने के बाद हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
Wed, Feb 01, 2023, 10:16 AM
Budget 2023 LIVE: ट्रक में भरकर संसद भवन लाई गईं बजट की कॉपी
Wed, Feb 01, 2023, 10:15 AM
Union Budget 2023 LIVE: कैबिनेट से बजट को औपचारिक मंजूरी
Wed, Feb 01, 2023, 10:15 AM
Budget 2023 Live: कैबिनेट की बैठक शुरू
Wed, Feb 01, 2023, 10:13 AM
Budget 2023 LIVE: अनुराग ठाकुर और जे किशन रेड्डी संसद भवन पहुंचे
Wed, Feb 01, 2023, 09:55 AM
Union Budget 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे
Wed, Feb 01, 2023, 09:55 AM
Union Budget 2023 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंचे
Wed, Feb 01, 2023, 09:33 AM
Budget 2023 Live Updates: थोड़ी देर में होगी कैबिनेट की बैठक
Wed, Feb 01, 2023, 09:28 AM
Budget 2023 Live: संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Wed, Feb 01, 2023, 09:28 AM
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बजट कॉपी सौंपी, औपचारिक मंजूरी ली
Wed, Feb 01, 2023, 09:10 AM
बजट डॉक्युमेंट की तस्वीर देखिए
Wed, Feb 01, 2023, 09:09 AM
बजट से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 450 अंकों की तेजी
Wed, Feb 01, 2023, 09:07 AM
वित्त राज्य मंत्री ने कहा बजट में सबकी उम्मीदों का ख्याल रखा गया
Wed, Feb 01, 2023, 09:07 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी. राष्ट्रपति से बजट के लिए औपचारिक मंजूरी ली जाती है. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद भवन पहुंचेंगी. जहां कैबिनेट बैठक होगी. इसके बाद निर्मला सीतारमण बजट भाषण पेश करेंगी.
Wed, Feb 01, 2023, 09:06 AM
राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री
Wed, Feb 01, 2023, 09:06 AM
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को बजट की कॉपी पेश की
Wed, Feb 01, 2023, 09:05 AM
कैबिनेट से मंजूरी के बाद बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
Wed, Feb 01, 2023, 09:05 AM
राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद संसद भवन जाएंगी वित्त मंत्री
Wed, Feb 01, 2023, 09:03 AM
FM निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना
Wed, Feb 01, 2023, 08:51 AM
नॉर्थ ब्लॉक के बाहर वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कराया फोटो शूट, बजट डॉक्युमेंट के साथ दिखी वित्त मंत्री.
Wed, Feb 01, 2023, 08:46 AM
CBIC चेयरमैन विवेक जोहरी, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, CBDT के नितिन गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन, DEA सचिव अजय सेठ नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे.
Wed, Feb 01, 2023, 08:44 AM
बजट पर राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी लेंगी FM निर्मला सीतारमण
Wed, Feb 01, 2023, 08:37 AM
वित्त राज्य मंत्री कराड ने मंदिर में की पूजा
Wed, Feb 01, 2023, 08:37 AM
वित्त मंत्रालय में निर्मला सीतारमण
Wed, Feb 01, 2023, 08:36 AM
वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण
Wed, Feb 01, 2023, 08:34 AM
4 बजे होगा निर्मला सीतारमण का बजट इंटरव्यू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले सुबह 10:15 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी. कैबिनेट से मंजूरी के बाद बजट पेश किया जाएगा. वित्त राज्य मंत्री, वित्त सचिव और वित्त मंत्रालय के अन्य सभी सचिवों के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर लगभग 3 बजे बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम करीब 4 बजे डीडी पर निर्मला सीतारमण का इंटरव्यू.
Wed, Feb 01, 2023, 08:32 AM
बजट से देश को उम्मीदें
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 5वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं. ये उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा. बजट में इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax slab) में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, किसानों को भी बजट में अपने लिए काफी उम्मीदें हैं.
Wed, Feb 01, 2023, 08:32 AM
बजट से पहले कैबिनेट बैठक
संसद में बजट की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10:15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
Wed, Feb 01, 2023, 08:32 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023) पेश करेंगी. इससे पहले वो 8.40 पर अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी. सुबह 9.00 बजे राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. इससे पहले बजट टीम के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर फोटो सेशन होगा. बजट पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण संसद भवन जाएंगी. संसद भवन की सीढ़ियों पर सुबह 10 बजे फोटो शूट जब वित्त मंत्री बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन में प्रवेश करेंगी.
Wed, Feb 01, 2023, 07:10 AM
उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट: वित्त राज्य मंत्री
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि यह बजट सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. 2 घंटे का इंतजार कीजिए.
Wed, Feb 01, 2023, 07:09 AM
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने घर से संसद के लिए निकले
Wed, Feb 01, 2023, 07:08 AM
सरकार ने साल 2020 में नया टैक्स स्लैब (New Tax regime) पेश किया था
Wed, Feb 01, 2023, 07:08 AM
अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट
Wed, Feb 01, 2023, 07:03 AM
आज पेश होने वाले बजट से आम जनता को कई उम्मीदें
Wed, Feb 01, 2023, 07:02 AM
वित्त मंत्री के पिटारे में इस बार टैक्स छूट का तोहफा होगा
Tue, Jan 31, 2023, 11:18 PM
5 लाख रुपए तक होगी छूट?
टैक्स छूट की लिमिट 5 लाख रुपए तक करने की संभावना.
सालाना 5 लाख रुपए की आय टैक्स फ्री होने का अनुमान.
5 लाख रुपए तक टैक्स फ्री आय से बड़े तबके को मिलेगी राहत.
रिटर्न भरने की लिमिट 5 लाख रुपए हो सकती है.
Tue, Jan 31, 2023, 11:16 PM
इनकम टैक्स-बढ़ेगी लिमिट?
2.5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक 5% की दर से टैक्स
2.5 लाख-5 लाख रुपए- टैक्स सेक्शन 87A के तहत माफ
5 लाख रुपए तक आय पर कोई टैक्स नहीं
5 लाख रुपए से ज्यादा आय होने पर लगेगा टैक्स
आय 5.10 लाख- 2.5 लाख रुपए= 2.60 लाख रुपए पर लगेगा टैक्स
Tue, Jan 31, 2023, 11:10 PM
चुनावों से पहले आखिरी पूर्ण बजट
- लोकलुभावन की जगह बजट में ग्रोथ का रोडमैप संभव
- फिस्कल कंसोलिडेशन,फिस्कल डेफिसिट,GDP पर रहेगा फोकस
- PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने पर रहेगा ध्यान
- सरकार का फोकस आर्थिक विकास और डेवेलपमेंट रहेगा
Tue, Jan 31, 2023, 11:09 PM
नौकरीपेशा की मांग
- टैक्स स्लैब की बेसिक लिमिट बढ़े
- 80C में छूट का दायरा बढ़े
- मेडिकल इंश्योरेंस की छूट बढ़े
- होम लोन ब्याज पर टैक्स रियायत
- कैपिटल गेन टैक्स में समानता हो
Tue, Jan 31, 2023, 11:09 PM
सुबह 11 बजे- वित्तमंत्री संसद में बजट पेश करेंगी. इसका सभी को इंतजार है.
Tue, Jan 31, 2023, 11:08 PM
सुबह 10:00 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचेंगी.
Tue, Jan 31, 2023, 11:07 PM
सुबह 10:10 बजे मंत्रिमंडल की मीटिंग होगी, जहां बजट को कैबिनेट की आधिकारिक मंजूरी दी जाएगी.
Tue, Jan 31, 2023, 11:06 PM
सुबह 9:25 बजे राष्ट्रपति से ली जाएगी बजट की औपचारिक मंजूरी.
Tue, Jan 31, 2023, 11:04 PM
सुबह 09:00 बजे- वित्त मंत्री गेट नंबर 2 के बाहर बजट डॉक्युमेंट के साथ फोटो सेशन कराएंगी.
Tue, Jan 31, 2023, 11:04 PM
नॉन सैलरीड के लिए छूट 60 हजार से ज्यादा संभव
नॉन सैलरीड इंडिविजुअल के लिए HRA पर मिलने वाली टैक्स छूट की लिमिट 60 हजार रुपए से ज्यादा हो सकती है. मौजूदा वक्त में सेक्शन 80GG के तहत नॉन सैलरीड इंडिविजुअल को हाउस रेंट अलाउंस यानि HRA में टैक्स छूट मिलती है. हर महीने की लिमिट 5000 रुपए और एक वित्त वर्ष में अधिकतम 60 हजार रुपए है.
Tue, Jan 31, 2023, 11:03 PM
Budget Day FM Nirmala Sitharaman's schedule
सुबह 8:40 पर अपने आवास से निकलेंगी वित्तमंत्री और नॉर्थ ब्लॉक जाएंगी. वो यहां से बजट की कॉपी लेकर निकलेंगी.
Tue, Jan 31, 2023, 11:01 PM
Budget 2023 में नौकरीपेशा के लिए ऐलान
वित्त मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो अलग-अलग शहरों में नौकरी करने वालों को बड़ी राहत देने की तैयारी है. खासकर बंगलुरु, पुणे जैसे शहरों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है. बजट 2023 में वित्त मंत्री HRA के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में बदलाव कर सकती हैं. HRA में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है. मेट्रो शहरों के अलावा दूसरे शहरों के लिए भी ऐलान संभव है.
Tue, Jan 31, 2023, 11:00 PM
10 लाख तक की इनकम पर मिल सकती है राहत
Old Tax regime में अभी तक टैक्सपेयर्स के लिए सिर्फ 3 स्लैब हैं. इनमें 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों को 5% स्लैब में रखा जाता है. वहीं, 5-10 लाख की आय वालों को 20% टैक्स चुकाना होता है. 10 लाख रुपए से ऊपर की आय वालों पर 30% टैक्स लगता है. सूत्रों के मुताबिक, बजट में 10 लाख तक की आय वालों के लिए 10% का नया स्लैब जोड़ा जा सकता है.
Tue, Jan 31, 2023, 11:00 PM
टैक्सपेयर्स को मिल सकता है तोहफा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए डिमांड और कंजम्प्शन बढ़ाने पर फोकस है. इसके लिए इनकम टैक्स में छूट बेहद जरूरी है. टैक्स छूट देकर इकोनॉमी में डिमांड बढ़ाई जा सकती है. बजट में इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बदलाव की संभावना है.
Tue, Jan 31, 2023, 10:58 PM
Income tax Slab में हो सकता है बड़ा बदलाव
टैक्सपेयर्स के लिए बजट में बड़े ऐलान होने की संभावना है. इसमें सेक्शन 80C की लिमिट, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होने की उम्मीद है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.