RBI MPC Meeting Highlights: Repo Rate में फिर से कोई बदलाव नहीं, FY24 में 6.5% रह सकती है GDP ग्रोथ
rbi mpc meet october 2023 live updates in hindi shaktikanta das speech reserve bank of india monetary policy committee meeting repo rate home loan interest rate emi inflation
RBI MPC Meeting Live Updates, RBI Monetary policy repo rate: आरबीआई ने लगातार चौथी बार नीतिगत ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. दरों को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की हर दो महीने पर होने वाली तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक (Monetary Policy Review) के नतीजे जारी हो चुके हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान आई पॉलिसी रिव्यू से सबको यही उम्मीद थी कि समिति बेंचमार्क पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी और दरों को यथावत रखा जा सकता है. एमपीसी के सभी सदस्य पॉलिसी दरों को स्थिर बनाए रखने के पक्ष में थे. वहीं, 6 में 5 सदस्य अकोमेडिटिव रूख बनाए रखने के पक्ष में थे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है.
RBI MPC Meeting LIVE Updates:
हाइलाइट्स
Fri, Oct 06, 2023, 02:31 PM
RBI MPC: कैसे आए रिएक्शन?
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीआईओ, फिक्स्ड इनकम, महेंद्र जाजू का कहना है कि मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और महंगाई के अनुमानों में सिर्फ मामूली बदलाव किया है. गाइडेंस उम्मीद से कहीं अधिक कठोर दिख रहा है. 2-6% की तुलना में 4% इनफ्लेशन टारगेट पर जोर देना और ओपेन मार्केट आपरेशन (OMO) सेल्स की संभावित आवश्यकता बिगड़ रहे ग्लोबल वातावरण पर चिंताओं की ओर इशारा करती है. हालांकि पॉजिटिव यह है कि अब तक, पिछली नीतिगत कार्रवाइयों से कोर इनफ्लेशन में कमी आई है और एक कठोर सिनेरियो यानी परिदृश्य तभी सामने आ सकता है, जब ग्लोबल मैक्रो वातावरण लगातार प्रतिकूल बना रहे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, लंबी अवधि वाले बॉन्ड की दरों में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि कर्व कुछ हद तक तेज हो गया है. वहीं पिछले कुछ हफ्तों में शॉर्ट टर्म वाले बॉन्ड के रेट्स में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है.
Fri, Oct 06, 2023, 11:04 AM
RBI MPC Live: बैंकिंग सेक्टर के लिए कुछ अहम बातें
- संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के साथ भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है.
- ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए आंतरिक लोकपाल योजना को और बेहतर बनाया जाएगा.
- रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट भुगतान योजना के तहत गोल्ड लोन को दोगुना कर चार लाख रुपये करने का फैसला किया.
- भुगतान अवसंरचना विकास कोष योजना को दिसंबर, 2025 तक दो साल के लिए बढ़ाया गया.
Fri, Oct 06, 2023, 10:41 AM
Repo Rate: हाउसिंग सेक्टर के लिए अच्छी खबर
Anarock Group के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं घर खरीदने वालों के लिए एक फेस्टिव गिफ्ट है और उन्हें अपनी लागत के हिसाब से घर खरीदने का एक और अवसर देता है. हम आवास बिक्री में बहुत मजबूत गति के साथ त्योहारी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं, और स्थिर ब्याज दरें हाउसिंग मार्केट में विकास के लिए एक प्रमुख कैटेलिस्ट के तौर पर काम करेंगी. ANAROCK रिसर्च की अनुसार, शीर्ष 7 शहरों में आवास की बिक्री ने 2023 की तीसरी तिमाही (आमतौर पर धीमी मानसून तिमाही के बावजूद) में एक नया शिखर बनाया और 2022 की तीसरी तिमाही में बेची गई 88,230 से अधिक इकाइयों की तुलना में 1,20,280 इकाई रही, इस प्रकार 36% वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई. स्थिर रेपो दर और परिणामस्वरूप स्थिर गृह ऋण ब्याज दरों के लिए धन्यवाद, हम गति जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं.
Fri, Oct 06, 2023, 10:38 AM
RBI MPC Highlights: महंगाई पर क्या कुछ बोले गवर्नर?
पॉलिसी का फोकस महंगाई दर को 4 पर्सेंट पर लाने का है. उन्होंने कहा कि वो इसपर जोर देकर कहना चाहते हैं कि महंगाई दर का उनका जो टारगेट है वो 2 से 6 फीसदी नहीं, बल्कि 4 पर्सेंट है. ग्लोबल पॉलिसी दरें पीक पर हुईं, लंबे समय तक दरें ऊपर रहेंगी. प्राइस स्टेबिलिटी के लिए कोर महंगाई में कमी अहम.
Fri, Oct 06, 2023, 10:36 AM
RBI MPC Announcements: रेपो दर 6.50 प्रतिशत पर बरकरार, वृद्धि दर के अनुमान में भी बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है.
चालू वित्त वर्ष के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के अनुमान को भी 5.4 प्रतिशत पर कायम रखा गया है. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया.’’ रेपो वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं. आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इसका उपयोग करता है. साथ ही एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है.
दास ने कहा कि भारत दुनिया के लिये आर्थिक वृद्धि का इंजन बना हुआ है, लेकिन आत्मसंतुष्टि की गुंजाइश नहीं है. एमपीसी मुद्रास्फीति को लेकर जरूरत के अनुसार कदम उठाएगी. आरबीआई ने अगस्त, जून और अप्रैल की पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठकों में भी रेपो दर में बदलाव नहीं किया था. इससे पहले, मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी.
Fri, Oct 06, 2023, 10:33 AM
RBI MPC Live: खुदरा महंगाई
खुदरा मुद्रास्फीति के अगले वर्ष 5.2 प्रतिशत पर आने की उम्मीद है. तीसरी तिमाही में खाद्य मुद्रास्फीति में निरंतर कमी देखने को नहीं मिलेगी. खाद्य और ईंधन की कीमतों में अचानक वृद्धि से निपटने के लिए मौद्रिक नीति पूरी तरह तैयार होनी चाहिए.
Fri, Oct 06, 2023, 10:27 AM
पॉलिसी का फोकस महंगाई दर को 4 पर्सेंट पर लाने का है. ग्लोबल पॉलिसी दरें पीक पर हुईं, लेकिन प्राइस स्टेबिलिटी के लिए कोर महंगाई में कमी अहम.
Fri, Oct 06, 2023, 10:25 AM
RBI MPC Highlights: आरबीआई गवर्नर के भाषण की बड़ी बातें
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
MPC के सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में
सितंबर में महंगाई में कमी आने की उम्मीद
महंगाई की ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिए खतरा
रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है
दरों में बढ़ोतरी का ट्रांसमिशन अभी बाकी
Q2 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में रिकवरी दिखी
कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में मजबूती बनी हुई है
निजी कैपेक्स में बढ़ोतरी हो रही है
सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई
FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार
Q2FY24 में GDP अनुमान 6.5% पर बरकरार
Q3FY24 में GDP अनुमान 6% पर बरकरार
Q4FY24 में GDP अनुमान 5.7% पर बरकरार
Q1FY25 में GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार
ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
छोटी अवधि में टमाटर कीमतों में कमी से महंगाई में कमी संभव
FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार
Q2FY24 में CPI अनुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.4%
Q3FY24 में CPI अनुमान 5.7% से घटाकर 5.6%
Q4FY24 में CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
Q1FY25 CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
प्राइस स्टेबिलिटी के लिए कोर महंगाई में कमी महत्वपूर्ण
अतिरिक्त लिक्विडिटी से प्राइस, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर खतरा
Fri, Oct 06, 2023, 10:25 AM
RBI MPC Live: GDP Growth Estimates
जीडीपी ग्रोथ पर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि "सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5% अनुमानित है. अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.6% रह सकती है."
Fri, Oct 06, 2023, 10:21 AM
RBI MPC Live: CPI Estimates
2023-24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 5.4% रहने का अनुमान है, दूसरी तिमाही में 6.4%, तीसरी तिमाही में 5.6% और चौथी तिमाही में 5.2% का अनुमान है.
Fri, Oct 06, 2023, 10:11 AM
RBI MPC Meeting: महंगाई पर क्या बोले RBI गवर्नर?
Fri, Oct 06, 2023, 10:09 AM
RBI MPC Live: शक्तिकांत दास का संबोधन
सख्त वित्ती आर्थिक हालात और जियोपॉलिटिकल संकट के चलते ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती है. दरों में ट्रांसमिशन का असर अभी बाकी है.
Q2 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में रिकवरी आई है. कंस्ट्रक्शन गतिविधियां मजबूत हैं. सरकारी कैपेक्स सपोर्ट के चलते निवेश का सेंटीमेंट बना हुआ है.
Fri, Oct 06, 2023, 10:07 AM
RBI MPC Live: महंगाई पर चिंता
गवर्नर ने कहा कि सितंबर में महंगाई में कमी आने की उम्मीद है. उच्च महंगाई दर इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए खतरा है. रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है.
Fri, Oct 06, 2023, 10:04 AM
RBI MPC Results:
एमपीसी के सभी सदस्य पॉलिसी दरों को स्थिर बनाए रखने के पक्ष में थे. आरबीआई ने स्टॉन्स में भी कोई बदलाव नहीं किया है. 6 में 5 सदस्य अकोमेडिटिव रूख बनाए रखने के पक्ष में थे.
Fri, Oct 06, 2023, 10:03 AM
RBI MPC Live: क्या बोले शक्तिकांत दास
RBI गवर्नर ने कहा कि भारत दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने को तैयार है. रेपो रेट स्थिर रखा गया है.
Fri, Oct 06, 2023, 09:35 AM
RBI MPC Meeting: गवर्नर का संबोधन शुरू.
Fri, Oct 06, 2023, 09:20 AM
RBI MPC Meeting Live: क्या होगा आज? कहां रहेगा RBI का फोकस?
Fri, Oct 06, 2023, 09:16 AM
पिछली RBI Policy से क्या निकले थे बड़े फैसले?
RBI ने ब्याज दर बिना बदलाव के 6.5% पर स्थिर रखी थी
Q2 का महंगाई दर अनुमान 5.2% से बढ़ाकर 6.2% किया था
नकदी घटाने के लिए RBI का बड़ा कदम- बैंकों को NDTL में 10% ICRR मेंटेन करना होगा
FY24 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर कायम, FY25 GDP अनुमान 6.6%
MPC का सर्वसम्मति से दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट
जैसी स्थिति बनेगी उस हिसाब से फैसला लेने के लिए तैयार
MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में
महंगी सब्जियों के चलते जुलाई-अगस्त में भी महंगाई ऊंची रहने का अनुमान जताया गया.
FY24 का CPI महंगाई अनुमान 5.4%
फ्लोटिंग रेट लोन रीसेट करने के लिए नया मेकैनिज्म लाने की घोषणा
Fri, Oct 06, 2023, 09:15 AM
Repo Rate पर RBI ने मई-2020 के बाद से क्या लिया है फैसला?
Repo Rate trend
Aug-23 | 6.50% | Status Quo |
June | 6.50% | Status Quo |
April | 6.50% | Status Quo |
February | 6.50% | 0.25% Increase |
December | 6.25% | 0.35% increase |
Sept 2022 | 5.9% | 0.5% increase |
Aug-2022 | 5.4% | 0.5% increase |
June - 2022 | 4.9% | 0.5% Increase |
May-22 | 4.4% | 0.40% Increase |
Apr-22 | 4% | Status Quo |
Feb-22 | 4% | Status Quo |
Dec -21 | 4% | Status Quo |
Oct -21 | 4% | Status Quo |
Aug-21 | 4% | Status Quo |
Jun-21 | 4% | Status Quo |
Apr-21 | 4% | Status Quo |
Feb-21 | 4% | Status Quo |
Dec-20 | 4% | Status Quo |
Oct-20 | 4% | Status Quo |
Aug-20 | 4% | Status Quo |
May-20 | 4% | 0.40% cut |
Fri, Oct 06, 2023, 08:58 AM
RBI Current Interest Rates
Policy repo rate 6.5%
Marginal standing facility rate 6.75%
Standing Deposit rate 6.25%
Reverse Repo Rate 3.35%
Bank Rate 6.75%
CRR 4.5%
SLR 18%
Fri, Oct 06, 2023, 08:20 AM
RBI MPC Meeting Live Updates: इंफ्रा के लिए जरूरी
क्रेडिटवाइज कैपिटल के संस्थापक और निदेशक आलेश अवलानी ने कहा, “अगस्त के बाद से कृषि वस्तुओं की कीमतों में नरमी ने एमपीसी को कुछ राहत दी है, जिससे फिलहाल रेपो दर में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.’’ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा, “सरकार की नीतियों और पूंजीगत व्यय ने निश्चित रूप से बुनियादी ढांचा क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा दिया है. विनिर्माण क्षेत्र के लिए बहुत सारे अवसर हैं, जिसका अर्थ है कि निजी क्षेत्र को पूंजीगत व्यय करना होगा. इसके लिए, ब्याज दर व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी.”
Fri, Oct 06, 2023, 08:11 AM
RBI Monetary policy repo rate: क्या हो सकता है फैसला?
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आरबीआई वृद्धि की मजबूती देखते हुए मुद्रास्फीति पर ध्यान बढ़ाएगा. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर सावधानी से नजर बनाए रखने की जरूरत है. बंधन बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सिद्धार्थ सान्याल ने कहा, “वृद्धि को लेकर अनिश्चितताओं के कारण वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य जटिल बना हुआ है. यह एमपीसी को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करेगा, और दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने की संभावना है.
Fri, Oct 06, 2023, 08:10 AM
RBI Monetary policy repo rate: क्या हो सकता है फैसला?
रेपो रेट में संशोधन को लेकर लगातार अर्थशास्त्रियों की ओर से बयान आए हैं. CRISIL के मुख्य अर्थशास्त्री डी के जोशी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगस्त में पिछली एमपीसी बैठक और इस समय के बीच मुद्रास्फीति बढ़ गई है, वृद्धि मजबूत बनी हुई है, जबकि वैश्विक कारक इस अर्थ में थोड़े प्रतिकूल हो गए हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अब भी अपने रुख में आक्रामक है. ऐसे में आरबीआई द्वारा नीतिगत दर को यथावत रखने की उम्मीद है."
Fri, Oct 06, 2023, 07:57 AM
RBI MPC Meeting Live: महंगाई पर चिंता
आरबीआई की हर दो महीने पर होने वाली बैठक में नीतिगत ब्याज दरें संशोधित की जाती है. इससे तय होता है कि बैंक आरबीआई से किन दरों पर लोन लेंगे और फिर आम ग्राहक को किस दर पर लोन देंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चे तेल के चलते महंगाई के मोर्चे पर अनिश्चितता जैसी स्थिति बनी हुई है. आरबीआई पॉलिसी में महंगाई पर चिंता जता सकता है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.