RBI Monetary Policy Live Updates: रेपो रेट पर आया रिजर्व बैंक MPC का फैसला, 6.5% पर ब्याज दर बरकरार

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: August 10, 2023, 02.17 PM IST,

RBI Monetary policy Live Updates MPC results on Repo rate Governor shaktikanta das speech GDP Growth data

RBI Monetary Policy August 2023 LIVE Updates: रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की द्विमासिक बैठक (RBI MPC Meet) की ओर से बुधवार को फैसला आ गया है. मॉनेटरी पॉलिसी पर कमिटी के सभी सदस्य ब्याज दरों को यथास्थिति रखने के पक्ष में थे. वहीं, 6 में से 5 सदस्‍य अकोमोडेटिव रूख रखने के पक्ष में थे. केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे समिति के फैसले की घोषणा की. महंगाई की चिंताओं को देखते हुए पहले से ये संभावना जताई जा रही थी कि रिजर्व बैंक इस बार भी नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला कर सकता है. अभी रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% पर चल रहा है. और अपने इस फैसले के साथ आरबीआई एमपीसी ने फरवरी से अबतक यह तीसरी बार रेपो रेट को स्थिर रखा है. 

आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 8-10 अगस्त को हुई है. मुद्रस्फीति (Inflation) पर चिंताएं बनी हुई हैं, ऐसे में विशेषज्ञों का कहना था कि आर्थिक वृद्धि की गति बनी रहे, इसके लिए कर्ज पर ब्याज की स्थिति एक जैसी ही रखी जा सकती है.

Follow Live Updates on RBI Monetary Policy August 2023 LIVE Updates:

हाइलाइट्स

Thu, Aug 10, 2023, 01:16 PM

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की ओर से पेश मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

* रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार.

* उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान जारी रहेगा.

* वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार.

* मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत किया गया.

* टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति पर दबाव.

* नई फसल की आवक से सब्जियों की कीमतों में सुधार की उम्मीद.

* आरबीआई ईएमआई-आधारित फ्लोटिंग ब्याज दरों को नए सिरे से निश्चित करने में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा.

* कर्ज लेने वालों को निश्चित ब्याज दर का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी.

* यूपीआई भुगतान में कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया.

* यूपीआई-लाइट में ऑफलाइन भुगतान में ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

* यूपीआई लाइट में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए एक बार में भुगतान करने की सीमा को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव.

* बैंकिंग प्रणाली में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने सहित विभिन्न कारकों से उत्पन्न अधिशेष तरलता को सोखने के उपाय की घोषणा की गई.

* नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 4.5 प्रतिशत पर कायम.

* चालू वित्त वर्ष के दौरान चालू खाता घाटा पूरी तरह प्रबंधन के दायरे में.

* 2023-24 में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेश प्रवाह में उछाल बना हुआ है. आठ अगस्त तक शुद्ध एफपीआई प्रवाह 20.1 अरब डॉलर पर. 2014-15 के बाद सबसे ऊंच स्तर पर.

* अप्रैल-मई 2023 के दौरान शुद्ध एफडीआई गिरकर 5.5 अरब डॉलर पर, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10.6 अरब डॉलर था.

* मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 4-6 अक्टूबर को होगी.

Thu, Aug 10, 2023, 12:06 PM

RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया

Beacon Trusteeship के चेयरमैन और MD प्रतापसिंह नथानी ने कहा कि "आरबीआई ने रेपो रेट पर अपना पुराना रुख बरकरार रखा है. हालांकि, वो 4 फीसदी के ऊपर के इंफ्लेशन टारगेट और टमाटर, प्याज दाल जैसी चीजों की बढ़ी कीमतों पर उनकी नजरें जरूर बनी हुई हैं. जनवरी-23 के बाद से CPI Inflation 100 बीपीएस पॉइंट से मॉडरेट हुआ है, तो ऐसा लग रहा है कि एग्री प्राइस से इंफ्लेशन ऊपर जाएगा, लेकिन अगले कुछ महीनों में ये नीचे आ सकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के संकेत दे रही है, लेकिन RBI लगातार इंफ्लेशन को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाता रहेगा."

Thu, Aug 10, 2023, 11:33 AM

RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया?

Nisus Finance के MD और CEO अमित गोयनका ने कहा कि "RBI ने वेट एंड वॉच वाली पॉलिसी अपनाई है, वो भी तब जब US ट्रेजरीज़ और 10 अन्य बैंकों को डाउनग्रेड रेटिंग मिली है. इससे ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में हलचल पैदा हुई है और रिस्क बढ़ा है. ऐसे में रियल एस्टेट और इंफ्रा सेक्टर में ग्रोथ भी positively slanted trajectory के हिसाब ही दिखेगी."

Thu, Aug 10, 2023, 10:57 AM

RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया?

Mr. Boman Irani, President, CREDAI National के अध्यक्ष बोम ईरानी ने कहा कि "आरबीआई ने रेपो रेट पर कोई बढ़ोतरी नहीं की है और ये लंबे टर्म के लिए महंगाई को कंट्रोल करने की कोशिश है. अर्थव्यवस्था ट्रैक पर है और अलग-अलग सेक्टर में डिमांड बनी हुई है, ऐसे में हमारा माना है कि अगर अगले पॉलिसी में रेपो रेट कट होता है तो कंज्यूमर सेंटीमेंट के लिए ये बहुत अच्छा होगा. इससे फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर की ओर से पैसे खर्च होंगे और अलग-अलग सेक्टर में डिमांड बढ़ेगी, इससे इंडिया स्टोरी को बूस्ट मिलेगा."

Thu, Aug 10, 2023, 10:40 AM

RBI MPC Outcome Live: गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन की बड़ी बातें

RBI ने ब्याज दर बिना बदलाव के 6.5% पर स्थिर रखी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q2 का महंगाई दर अनुमान 5.2% से बढ़ाकर 6.2% किया

नकदी घटाने के लिए RBI का बड़ा कदम

बैंकों को NDTL में 10% ICRR मेंटेन करना होगा

FY24 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर कायम, FY25 GDP अनुमान 6.6%

MPC का सर्वसम्मति से दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट

जैसी स्थिति बनेगी उस हिसाब से फैसला लेने के लिए तैयार

MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में

महंगी सब्जियों के चलते जुलाई-अगस्त में भी महंगाई ऊंची रहेगी

FY24 का CPI महंगाई अनुमान 5.4%

Thu, Aug 10, 2023, 10:36 AM

RBI MPC Outcome: RBI MPC के फैसले की डीटेल

Thu, Aug 10, 2023, 10:30 AM

RBI MPC Meeting Outcome: Repo Rate पर आरबीआई ने लिया राहतभरा फैसला

 

Thu, Aug 10, 2023, 10:26 AM

RBI MPC Outcome: लिक्विडिटी को कम करने के लिए आरबीआई का बड़ा फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍यादा लिक्विडिटी प्राइस और फाइनेंशियल स्‍टैबिलिटी के लिए सही नहीं है. 

इंक्रिमेंटल सीआरआर (10 फीसदी) का 12 अगस्‍त से लागू होगा 

बैंकों को NDTL के अलावा 10 फीसदी ICRR रखना होगा. 

12 अगस्‍त से शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक को इंक्रिमेंटल सीआरआर

Thu, Aug 10, 2023, 10:22 AM

FY25 की पहली तिमाही में जीडीपी अनुमान 6.6 फीसदी

Thu, Aug 10, 2023, 10:22 AM

RBI MPC Outcome: क्या बोले गवर्नर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरप्‍लस लिक्विडिटी में बढ़ोतरी हुई है. 

2000 रुपये के नोट आने से लिक्विडिटी बढ़ी है.

 

Thu, Aug 10, 2023, 10:20 AM

RBI MPC Meeting Outcome: महंगाई पर आंकड़े

FY25 में CPI 5.2 फीसदी रहने का अनुमान

Thu, Aug 10, 2023, 10:18 AM

RBI MPC Meeting Outcome: महंगाई पर आंकड़े

खुदरा महंगाई दर का अनुमान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 खुदरा महंगाई 5.1 फीसदी से बढ़ाकर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान 

Q1FY24 - 5.4 फीसदी 

Q2FY24- 6.2 फीसदी 

Q3FY24 - 5.7 फसीदी 

Q4FY24- 5.2 फीसदी

Thu, Aug 10, 2023, 10:15 AM

RBI MPC Meeting Outcome: महंगाई पर आंकड़े

fy 24 में  cpi 5.1 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी पर रहने का अनुमान

Thu, Aug 10, 2023, 10:12 AM

RBI MPC Meeting Outcome: GDP ग्रोथ 

फाइनेंशियल ईयर-24 के लिए रीयल जीडीपी ग्रोथ (Real GDP Growth) का अनुमान 6.5  फीसदी पर है. पिछली पॉलिसी में भी यही अनुमान था.

Thu, Aug 10, 2023, 10:10 AM

RBI MPC Meeting Updates: गवर्नर शक्तिकांत दास क्या बोले?

दूसरे देशों के मुकाबले भारत ग्‍लोबल चुनौतियों से निपटने में ज्‍यादा सक्षम. इंडियन इकोनॉमी में मजबूती बनी हुई है.

Thu, Aug 10, 2023, 10:04 AM

RBI MPC Meeting Updates: गवर्नर शक्तिकांत दास क्या बोले?

जुलाई-अगस्‍त में महंगाई बढ़ने का अनुमान.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्जियों की कीमतें बढ़ने से महंगाई में उछाल.

ग्‍लोबल स्‍तर पर ब्‍याज दरें लंबे समय में बढ़ी रहेंगी. 

Thu, Aug 10, 2023, 10:03 AM

RBI MPC Meeting Updates: गवर्नर शक्तिकांत दास क्या बोले?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय इकोनॉमी में मजबूती बनी हुई है. 

महंगाई पर नियंत्रण के लिए कई फैसले लिए गए हैं. 

कंपनियों की बैलेंस शीट काफी मजबूत है.

Thu, Aug 10, 2023, 10:02 AM

रेपो रेट पर आया RBI MPC का फैसला, 6.5% पर ब्याज दर बरकरार

Thu, Aug 10, 2023, 10:01 AM

RBI MPC Meeting Updates: गवर्नर शक्तिकांत दास क्या बोले?

हमारे बैंक हेल्दी बने हुए हैं, पूंजी है उनके पास, एनपीए में गिरावट आया है. 

Thu, Aug 10, 2023, 09:58 AM

RBI गवर्नर की मीटिंग शुरू

Thu, Aug 10, 2023, 09:53 AM

RBI MPC Meeting Outcome: RBI MPC पर हुई POLL के क्या रहे हैं नतीजे?   

1) RBI इस पॉलिसी में क्या करेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A) कोई बदलाव नहीं        100%

B) 25 bps की बढ़ोतरी

C) 50 bps की बढ़ोतरी

2) क्या इस पॉलिसी के बाद आप रेट हाइक की उम्मीद कर रहे हैं?

A) हां  

B) नहीं    100%

3) रेट कट कबसे शुरू हो सकता है?

A) अक्टूबर पॉलिसी

B) दिसंबर पॉलिसी

C) फरवरी 2024 पॉलिसी         15%

D) फरवरी 2024 के बाद         85%

4) क्या RBI GDP अनुमान बदलेगा?

A) हां    15%

B) नहीं   85%

5) क्या RBI इंफ्लेशन पर नए डेटा देगा?

A) हां   85%

B) नहीं    15%

Thu, Aug 10, 2023, 09:49 AM

RBI MPC Meeting Updates: जून की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में क्या कहा है RBI ने?

मार्च में बैंकों का नेट NPA रेश्यो 1% रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकों का ग्रॉस NPA 10 साल के निचले स्तर पर

मार्च में बैंकों का ग्रॉस NPA घटकर 3.9% रहा

बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी, चुनौतियों से निपटने में सक्षम

मार्च तक 46 बड़े बैंकों की कैपिटल एडिक्वेसी 16.1%

भारत में फाइनेंशियल सेक्टर स्थिर, लचीला बना हुआ है

विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार

बैंकिंग अस्थिरता से ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम प्रभावित

बैंकिंग, कॉरपोरेट सेक्टर की बैलेंस शीट मजबूत हुई

मार्च में PSU बैंकों का ग्रॉस NPA रेश्यो 5.2% रहा

Thu, Aug 10, 2023, 09:30 AM

RBI MPC Meeting Updates: क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

Knight Frank India के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा कि "हमें उम्मीद है कि RBI MPC रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि इंफ्लेशन रेट आरबीआई के टारगेट से नीचे चल रहा है. इससे रियल एस्टेट सेक्टर को मोमेंटम मेंटेन करने में मदद मिलेगी. पिछले कुछ रिवीजन में हमने देखा है कि रेपो रेट 250 बीपीएस ऊपर चढ़ गया है, जिसके चलते होम लोन के लिए बेस लेंडिंग रेट 160 बीपीएस पर बढ़ गया है. आखिर के तीन रिवीजन का पूरा बोझ होमबायर्स पर डाला गया है. पिछले कुछ तिमाहियों में मिड सेगमेंट में भी डिमांड में गिरावट आई है. अगर आगे रेट बढ़ता है तो इससे बायर्स का सेंटीमेंट और फीका होगा और अफोर्डेबल हाउसिंग पर असर पड़ेगा."

Thu, Aug 10, 2023, 09:12 AM

RBI MPC monetary policy Live Updates: क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

Swastika Investmart Ltd के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीना ने कहा कि पॉलिसी के पहले बैंकिंग, NBFCs, रियल एस्टेट, ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स फोकस में रहेंगे. बाजार को संभावना लग रही है कि आरबीआई यथास्थिति को बरकरार रखेगा, लेकिन ये जानना दिलचस्प होगा कि आरबीआई इंफ्लेशन ट्रेजेक्टरी को लेकर क्या कहता है और ग्रोथ को लेकर क्या आउटलुक रहता है. अगर आरबीआई अब भी सतर्क रवैया अपनाता है तो इसका असर इन सेक्टरों पर पड़ सकता है. DLF, Godrej Properties, और M&M जैसे स्टॉक्स में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Thu, Aug 10, 2023, 08:42 AM

RBI Monetary Policy Announcement: पिछली पॉलिसी में क्या थे आंकड़े?

RBI ने रेपो रेट बिना बदलाव के 6.5% पर स्थिर रखा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में

FY24 में महंगाई दर 4% से ज्यादा रहने का अनुमान

अर्बन डिमांड मजबूत है, रूरल डिमांड में भी रिवाइवल जारी

कैपेक्स साइकिल में तेजी के लिए अच्छा माहौल

FY24 में मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां ज्यादा निवेश करेंगी  

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक FDI में सुधार देखा गया

बैंकों को RuPay प्री-पेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की मंजूरी

Thu, Aug 10, 2023, 08:39 AM

RBI MPC Meet: महंगाई की चिंता

सरकार ने केंद्रीय बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा मुद्रास्फीति यानी रिटेल महंगाई चार प्रतिशत पर बनी रहे, जिसमें ऊपर या नीचे की ओर दो प्रतिशत तक विचलन हो सकता है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई, हालांकि यह आरबीआई के सहनशील स्तर छह प्रतिशत से नीचे है. जुलाई में टमाटर-प्याज और दूसरे उत्पादों के दामों में तेजी से महंगाई ने चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Thu, Aug 10, 2023, 08:25 AM

RBI MPC: Repo Rate trend   

June  6.50%

Status Quo    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

April

6.50%

Status Quo    

February  6.50% 0.25% Increase 

December  

6.25% 

0.35% increase 

Sept 2022 

5.9% 

0.5% increase 

Aug-2022 

5.4% 

0.5% increase 

June - 2022 

4.9% 

0.5% Increase 

May-22  

4.4%  

0.40% Increase   

Apr-22    

4%   

Status Quo    

Feb-22    

4%   

Status Quo    

Dec -21   

4%   

Status Quo   

Oct -21   

4%   

Status Quo   

Aug-21   

4%   

Status Quo   

Jun-21   

4%   

Status Quo   

Apr-21   

4%   

Status Quo   

Feb-21   

4%   

Status Quo   

Dec-20   

4%   

Status Quo   

Oct-20   

4%   

Status Quo   

Aug-20   

4%   

Status Quo   

May-20   

4%   

0.40% cut   

Thu, Aug 10, 2023, 08:22 AM

RBI Monetary Policy Outcome: क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

LIC Housing Finance के प्रबंध निदेशक त्रिभुवन अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में यथास्थिति बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि निकट अवधि में ब्याज दर स्थिर रहने की संभावना है. Yes Bank के मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रनील पैन ने कहा कि टमाटर सहित सब्जियों की कीमतों में महंगाई के बावूजद दरों में बदलाव की संभावना नहीं है.

Thu, Aug 10, 2023, 07:48 AM

RBI Monetary Policy Outcome: क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि आरबीआई वैश्विक रुझानों सहित कई चीजों को ध्यान में रखता है. इसलिए, हाल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व जैसे कई केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को भी ध्यान में रखा जाएगा. साहा ने कहा, ''समग्र स्थितियों को देखते हुए, मेरा अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर बरकरार रखेगा. अगर वैश्विक हालात स्थिर रहते हैं तो ब्याज दर में अगली 2-3 तिमाहियों तक यथास्थिति रहने की संभावना है.''

Thu, Aug 10, 2023, 07:43 AM

RBI Monetary Policy: क्या हैं मौजूदा ब्याज दरें?

Policy repo rate                              6.5% 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Marginal standing facility rate        6.75% 

Standing Deposit rate                    6.25% 

Reverse Repo Rate                       3.35% 

Bank Rate                                     6.75% 

CRR                                              4.5% 

SLR                                               18%

Thu, Aug 10, 2023, 07:32 AM

RBI Monetary Policy Live Updates: 

गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति का अगले दो महीनों के लिए नीतिगत दरों पर क्या रुख है. फरवरी के बाद से दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

1 साल में 25 गुना चढ़ा था शेयर, SEBI ने ट्रेडिंग पर लगा दी रोक; सामने आया हैरान करने वाला मामला

Zee Business की खबर पर मुहर लगने के बाद  एक और एक्शन, फूड रेगुलेटर ने लाइसेंस में जोड़ी नई शर्त

अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए चुने ये 4 Stocks, जान लें कमाई वाले टारगेट समेत पूरी डीटेल