RBI Monetary Policy Live Updates: रेपो रेट पर आया रिजर्व बैंक MPC का फैसला, 6.5% पर ब्याज दर बरकरार
RBI Monetary Policy August 2023 LIVE Updates: मॉनेटरी पॉलिसी पर कमिटी के सभी सदस्य ब्याज दरों को यथास्थिति रखने के पक्ष में थे. वहीं, 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रूख रखने के पक्ष में थे.
02:17 PM IST
- RBI MPC की तीन दिनों की बैठक के बाद आज फैसला
- गवर्नर शक्तिकांत दास ने की पॉलिसी की घोषणा
- 6.5 फीसदी पर बरकरार रहेगा Repo Rate
live Updates
RBI Monetary Policy August 2023 LIVE Updates: रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की द्विमासिक बैठक (RBI MPC Meet) की ओर से बुधवार को फैसला आ गया है. मॉनेटरी पॉलिसी पर कमिटी के सभी सदस्य ब्याज दरों को यथास्थिति रखने के पक्ष में थे. वहीं, 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रूख रखने के पक्ष में थे. केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे समिति के फैसले की घोषणा की. महंगाई की चिंताओं को देखते हुए पहले से ये संभावना जताई जा रही थी कि रिजर्व बैंक इस बार भी नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला कर सकता है. अभी रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% पर चल रहा है. और अपने इस फैसले के साथ आरबीआई एमपीसी ने फरवरी से अबतक यह तीसरी बार रेपो रेट को स्थिर रखा है.
आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 8-10 अगस्त को हुई है. मुद्रस्फीति (Inflation) पर चिंताएं बनी हुई हैं, ऐसे में विशेषज्ञों का कहना था कि आर्थिक वृद्धि की गति बनी रहे, इसके लिए कर्ज पर ब्याज की स्थिति एक जैसी ही रखी जा सकती है.
Follow Live Updates on RBI Monetary Policy August 2023 LIVE Updates:
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की ओर से पेश मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-.
* रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार.
* उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान जारी रहेगा.
* वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार.
* मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत किया गया.
* टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति पर दबाव.
* नई फसल की आवक से सब्जियों की कीमतों में सुधार की उम्मीद.
* आरबीआई ईएमआई-आधारित फ्लोटिंग ब्याज दरों को नए सिरे से निश्चित करने में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा.
* कर्ज लेने वालों को निश्चित ब्याज दर का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी.
* यूपीआई भुगतान में कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया.
* यूपीआई-लाइट में ऑफलाइन भुगतान में ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) तकनीक का उपयोग किया जाएगा.
* यूपीआई लाइट में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए एक बार में भुगतान करने की सीमा को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव.
* बैंकिंग प्रणाली में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने सहित विभिन्न कारकों से उत्पन्न अधिशेष तरलता को सोखने के उपाय की घोषणा की गई.
* नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 4.5 प्रतिशत पर कायम.
* चालू वित्त वर्ष के दौरान चालू खाता घाटा पूरी तरह प्रबंधन के दायरे में.
* 2023-24 में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेश प्रवाह में उछाल बना हुआ है. आठ अगस्त तक शुद्ध एफपीआई प्रवाह 20.1 अरब डॉलर पर. 2014-15 के बाद सबसे ऊंच स्तर पर.
* अप्रैल-मई 2023 के दौरान शुद्ध एफडीआई गिरकर 5.5 अरब डॉलर पर, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10.6 अरब डॉलर था.
* मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 4-6 अक्टूबर को होगी.
RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया
Beacon Trusteeship के चेयरमैन और MD प्रतापसिंह नथानी ने कहा कि "आरबीआई ने रेपो रेट पर अपना पुराना रुख बरकरार रखा है. हालांकि, वो 4 फीसदी के ऊपर के इंफ्लेशन टारगेट और टमाटर, प्याज दाल जैसी चीजों की बढ़ी कीमतों पर उनकी नजरें जरूर बनी हुई हैं. जनवरी-23 के बाद से CPI Inflation 100 बीपीएस पॉइंट से मॉडरेट हुआ है, तो ऐसा लग रहा है कि एग्री प्राइस से इंफ्लेशन ऊपर जाएगा, लेकिन अगले कुछ महीनों में ये नीचे आ सकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के संकेत दे रही है, लेकिन RBI लगातार इंफ्लेशन को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाता रहेगा."
RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया?
Nisus Finance के MD और CEO अमित गोयनका ने कहा कि "RBI ने वेट एंड वॉच वाली पॉलिसी अपनाई है, वो भी तब जब US ट्रेजरीज़ और 10 अन्य बैंकों को डाउनग्रेड रेटिंग मिली है. इससे ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में हलचल पैदा हुई है और रिस्क बढ़ा है. ऐसे में रियल एस्टेट और इंफ्रा सेक्टर में ग्रोथ भी positively slanted trajectory के हिसाब ही दिखेगी."
RBI Repo Rate: आरबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया?
Mr. Boman Irani, President, CREDAI National के अध्यक्ष बोम ईरानी ने कहा कि "आरबीआई ने रेपो रेट पर कोई बढ़ोतरी नहीं की है और ये लंबे टर्म के लिए महंगाई को कंट्रोल करने की कोशिश है. अर्थव्यवस्था ट्रैक पर है और अलग-अलग सेक्टर में डिमांड बनी हुई है, ऐसे में हमारा माना है कि अगर अगले पॉलिसी में रेपो रेट कट होता है तो कंज्यूमर सेंटीमेंट के लिए ये बहुत अच्छा होगा. इससे फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर की ओर से पैसे खर्च होंगे और अलग-अलग सेक्टर में डिमांड बढ़ेगी, इससे इंडिया स्टोरी को बूस्ट मिलेगा."
RBI MPC Outcome Live: गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन की बड़ी बातें
RBI ने ब्याज दर बिना बदलाव के 6.5% पर स्थिर रखी
Q2 का महंगाई दर अनुमान 5.2% से बढ़ाकर 6.2% किया
नकदी घटाने के लिए RBI का बड़ा कदम
बैंकों को NDTL में 10% ICRR मेंटेन करना होगा
FY24 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर कायम, FY25 GDP अनुमान 6.6%
MPC का सर्वसम्मति से दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट
जैसी स्थिति बनेगी उस हिसाब से फैसला लेने के लिए तैयार
MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में
महंगी सब्जियों के चलते जुलाई-अगस्त में भी महंगाई ऊंची रहेगी
FY24 का CPI महंगाई अनुमान 5.4%
RBI MPC Outcome: RBI MPC के फैसले की डीटेल
📢RBI Monetary Policy :
MPC की बैठक में क्या हुआ तय?
जुलाई-अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान?
ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरों में क्या होगा?
जानें RBI गवर्नर शक्तिकांता दास से...@RBI @DasShaktikanta @AnilSinghvi_ #ShaktikantaDas #rbipolicy #RepoRate #MonetaryPolicy pic.twitter.com/lhfdq7lbUG
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
RBI MPC Meeting Outcome: Repo Rate पर आरबीआई ने लिया राहतभरा फैसला
#RBIPolicy | जुलाई-अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान, सब्जियों की कीमतें बढ़ने से महंगाई पर असर...
📢ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरें लंबे समय तक बढ़ी हुई रहेंगी...
📢FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार...#RBIMPC #RepoRate #MonetaryPolicy
Zee Business: https://t.co/ui57plKc67 pic.twitter.com/U8GCmCUDaJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
RBI MPC Outcome: लिक्विडिटी को कम करने के लिए आरबीआई का बड़ा फैसला
ज्यादा लिक्विडिटी प्राइस और फाइनेंशियल स्टैबिलिटी के लिए सही नहीं है.
इंक्रिमेंटल सीआरआर (10 फीसदी) का 12 अगस्त से लागू होगा
बैंकों को NDTL के अलावा 10 फीसदी ICRR रखना होगा.
12 अगस्त से शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक को इंक्रिमेंटल सीआरआर
FY25 की पहली तिमाही में जीडीपी अनुमान 6.6 फीसदी
RBI MPC Outcome: क्या बोले गवर्नर?
सरप्लस लिक्विडिटी में बढ़ोतरी हुई है.
2000 रुपये के नोट आने से लिक्विडिटी बढ़ी है.
RBI MPC Meeting Outcome: महंगाई पर आंकड़े
FY25 में CPI 5.2 फीसदी रहने का अनुमान
RBI MPC Meeting Outcome: महंगाई पर आंकड़े
खुदरा महंगाई दर का अनुमान
FY24 खुदरा महंगाई 5.1 फीसदी से बढ़ाकर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान
Q1FY24 - 5.4 फीसदी
Q2FY24- 6.2 फीसदी
Q3FY24 - 5.7 फसीदी
Q4FY24- 5.2 फीसदी
RBI MPC Meeting Outcome: महंगाई पर आंकड़े
fy 24 में cpi 5.1 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी पर रहने का अनुमान
RBI MPC Meeting Outcome: GDP ग्रोथ
फाइनेंशियल ईयर-24 के लिए रीयल जीडीपी ग्रोथ (Real GDP Growth) का अनुमान 6.5 फीसदी पर है. पिछली पॉलिसी में भी यही अनुमान था.
RBI MPC Meeting Updates: गवर्नर शक्तिकांत दास क्या बोले?
दूसरे देशों के मुकाबले भारत ग्लोबल चुनौतियों से निपटने में ज्यादा सक्षम. इंडियन इकोनॉमी में मजबूती बनी हुई है.