• होम
  • इकोनॉमी/इंफ्रा
  • Budget 2023 Income Tax Key Highlights Updates: इनकम टैक्‍सपेयर्स के लिए खुशखबरी; नए रिजीम में 7 लाख तक की इनकम टैक्‍स फ्री, बेसिक छूट लिमिट 3 लाख 

Budget 2023 Income Tax Key Highlights Updates: इनकम टैक्‍सपेयर्स के लिए खुशखबरी; नए रिजीम में 7 लाख तक की इनकम टैक्‍स फ्री, बेसिक छूट लिमिट 3 लाख 

Written By:आशुतोष ओझा Updated on: February 01, 2023, 05.30 PM IST,

Union Budget 2023 Income tax slabs rates live updates salaried person individual pensioners professionals corporate tax india

Union Budget 2023 Income tax slabs, Rates Live Updates: केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया. वित्‍त मंत्री ने इनकम टैक्‍सपेयर्स के लिए कई बड़े एलान किए. वित्‍त मंत्री ने बजट स्‍पीच में कहा कि नए इनकम टैक्‍स रिजीम (New Tax Regime) में सेक्‍शन 87A के अंतर्गत इनकम टैक्‍स रिबेट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है. इसके अलावा, सरकार ने बेसिक इनकम टैक्‍स छूट की सीमा 3 लाख रुपये कर दी है. वित्त मंत्री ने कहा है कि नए टैक्स रिजीम New Tax Regime) में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे करदाताओं को काफी लाभ होगा. पर्सनल टैक्स के लिए अब से नई टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स रिजीम होगी. हालांकि, पुरानी टैक्स रिजीम का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा. इसके अलावा, टैक्स कंप्लाएंस को और आसान करने के लिए घोषणा है. वित्‍त मंत्री ने कॉमन IT रिटर्न फॉर्म का एलान किया. 

हाइलाइट्स

Wed, Feb 01, 2023, 03:49 PM

Budget 2023 Income Tax Announcements: इनकम टैक्स नियमों में हुए अहम बदलावों पर एक नजर

Wed, Feb 01, 2023, 12:43 PM

बजट स्‍पीच 

सैलरीड टैक्सपेयर्स और पेंशनर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाई गई है. सैलरीड के लिए यह 50,000 और फैमिली पेंशन के लिए 15,000 रुपये है. 

Wed, Feb 01, 2023, 12:33 PM

बजट स्‍पीच: नई टैक्स रिजीम में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे करदाताओं को काफी लाभ होगा.

 

Wed, Feb 01, 2023, 12:31 PM

अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब (नया रिजीम) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आय    टैक्स%

0 से 3 लाख    0 फीसदी

3 से 6 लाख    5 फीसदी

6 से 9 लाख    10 फीसदी

9 से 12 लाख    15 फीसदी

12 से 15 लाख    20 फीसदी

15 लाख से ज्यादा    30 फीसदी

Wed, Feb 01, 2023, 12:29 PM

बजट स्‍पीच: इनकम टैक्स बेसिक एग्जंपशन 3 लाख रुपए होगी. 

Wed, Feb 01, 2023, 12:29 PM

बजट स्‍पीच: सरचार्ज की अधिकतम लिमिट 37% से घटकर 25% की गई. 

Wed, Feb 01, 2023, 12:27 PM

FM स्‍पीच: नए टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बनाया गया

Wed, Feb 01, 2023, 12:22 PM

FM स्‍पीच लाइव: नए टैक्स रिजीम में 7 से घटाकर 5 टैक्स स्लैब किया गया

Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM

रिबेट 5 लाख तक की इनकम में पर कोई टैक्स नहीं लगता है. 7 लाख तक रिबेट मिलेगी.

Wed, Feb 01, 2023, 12:17 PM

FM स्‍पीच लाइव: कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म रोलआउट होगा.

Wed, Feb 01, 2023, 12:16 PM

FM स्‍पीच लाइव: 6.5 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैं. 

Wed, Feb 01, 2023, 11:58 AM

FM स्‍पीच लाइव: टैक्स कंप्लाएंस को और आसान करने के लिए घोषणा

Wed, Feb 01, 2023, 10:45 AM

वित्‍त मंत्री का बजट भाषण 

विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे की नई शर्तें लाएंगे. 

Wed, Feb 01, 2023, 10:44 AM

Budget 2023: एमनेस्‍टी स्‍कीम ला सकती है सरकार

JSA के पार्टनर मनीष मिश्रा का कहना है कि इनडायरेक्‍ट टैक्‍स के लिहाज से बात की जाए, तो पेंडिंग कस्‍टम्‍स एंड जीएसटी मुकदमेबाजी के समाधान व निपटान के लिए सरकार एमनेस्‍टी स्‍कीम ला सकती है. 

Wed, Feb 01, 2023, 09:36 AM

Union Budget 2023: कैपिटल गेन टैक्स में हो समानता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैपिटल गेन टैक्स में समान टैक्स स्ट्रक्चर हो

अलग-अलग एसेट पर अलग टैक्स नियम से उलझन

पब्लिक और प्राइवेट बाजार के नियम में समानता हो

इक्विटी,डेट,रियल एस्टेट,MF में नियम सरल बने

अलग-अलग होल्डिंग अवधि में समानता लाई जाए

Wed, Feb 01, 2023, 09:22 AM

Union budget 2023

कैपिटल गेन टैक्स: अलग-अलग नियम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म कैपिटल एसेट-होल्डिंग पीरियड 3 साल+

3 साल से कम होल्डिंग शॉर्ट टर्म कैपिटल एसेट

अचल संपत्ति-2 साल से ऊपर होल्डिंग लॉन्ग टर्म

अचल संपत्ति-2 साल से कम होल्डिंग शॉर्ट टर्म

इक्विटी शेयर,MF, लिस्टेड डिबेंचर,बॉन्ड-1 साल+ लॉन्ग टर्म

लिस्टेड शेयर की 1 साल से कम होल्डिंग शॉर्ट टर्म

लिस्टेड और अनलिस्टेड की होल्डिंग अवधि में अंतर

अनलिस्टेड इक्विटी- 2 साल से ऊपर होल्डिंग लॉन्ग टर्म

Wed, Feb 01, 2023, 09:17 AM

Union Budget 2023: पुराना टैक्स सिस्टम-मौजूदा छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टैंडर्ड डिडक्शन- ₹50 हजार

80C- ₹1.5 लाख तक निवेश

80D-₹25 हजार(सेल्फ), ₹50 हजार(सीनियर सिटीजन)

80TTA-10 हजार

80EE(हाउसिंग लोन ब्याज)-₹50 हजार

सेक्शन 24B-होम लोन ब्याज-₹2 लाख

HRA-बेसिक आय का 50%

Wed, Feb 01, 2023, 09:14 AM

Union Budget 2023: 80C-बढ़ेगी छूट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या शामिल?

PPF

EPF/VPF

NPS

NSC

ELSS

SSY

SCSS

लाइफ इंश्योरेंस

होम लोन प्रिंसिपल

Wed, Feb 01, 2023, 08:16 AM

5 लाख तक होगी छूट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स छूट की लिमिट ₹5 लाख तक करने की संभावना

सालाना ₹5 लाख की आय टैक्स फ्री होने का अनुमान

₹5 लाख तक टैक्स फ्री आय से बड़े तबके को मिलेगी राहत

रिटर्न भरने की लिमिट ₹5 लाख हो सकती है

 

Wed, Feb 01, 2023, 07:57 AM

Union Budget 2023: इनकम टैक्स-बढ़ेगी लिमिट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा नियम

 

₹2.5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

₹2.5 लाख से ₹5 लाख तक 5% की दर से टैक्स

₹2.5 लाख-₹5 लाख-टैक्स सेक्शन 87A के तहत माफ

₹5 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं

₹5 लाख से ज्यादा आय होने पर लगेगा टैक्स

आय ₹5.10 लाख-₹2.5 लाख=₹2.60 लाख पर लगेगा टैक्स

Wed, Feb 01, 2023, 07:32 AM

Budget 2023: नौकरीपेशा की मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- टैक्स स्लैब की बेसिक लिमिट बढ़े

- 80C में छूट का दायरा बढ़े

- मेडिकल इंश्योरेंस की छूट बढ़े

- होम लोन ब्याज पर टैक्स रियायत

 

- कैपिटल गेन टैक्स में समानता हो  

Wed, Feb 01, 2023, 07:31 AM

अंतिम पूर्ण बजट में सरकार ले सकती है बड़े फैसले

मोदी 2.0 कार्यकाल में इस साल मोदी सरकार अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करने वाली है. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार इस बार पॉपुलिस्ट बजट ला सकती है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में अगले साल तो अंतरिम बजट ही आना है, इसलिए सरकार इस साल ही बड़े फैसले ले सकती है. Income Tax Slab 2023 New Regime में टैक्स छूट का बड़ा ऐलान हो सकता है, इसलिए ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टैक्स में आखिरकर राहत मिल सकती है.

Wed, Feb 01, 2023, 07:29 AM

5 लाख तक इनकम होगी टैक्‍स फ्री

आम बजट पेश होने में कुछ घंटे रह गए हैं. बजट से बड़ी मांग टैक्सेबल इनकम की लिमिट 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख (taxable income limit) तक की है. सूत्रों से Zee Business को खबर मिली है कि सरकार इसपर खुशखबरी दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि सरकार नए टैक्स सिस्टम को आकर्षक बनाने के लिए Income Tax Slab 2023 New Regime में बदलाव कर सकती है. बजट पेश होने के बाद हो सकता है कि 5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाए. 

Tue, Jan 31, 2023, 06:33 PM

Budget 2023: खिल उठेंगे टैक्सपेयर्स के चेहरे, मिल गया इशारा- Income tax Slab में होने जा रहा है बड़ा बदलाव! जानें डीटेल्स

आज पेश हुए Economic Survey को देखकर लगता है कि सरकार बजट 2023 में टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी जा सकती है. एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए डिमांड और कंजम्प्शन बढ़ाने पर फोकस है. लेकिन, इन दोनों मोर्चों पर काम करना है तो इनकम टैक्स में छूट बेहद जरूरी है. टैक्सपेयर्स को छूट देकर इकोनॉमी में डिमांड बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में सरकार इनकम टैक्स को लेकर कुछ बड़ा ऐलान करेगी. जानकारों की मानें तो यह ऐलान टैक्स स्लैब को लेकर हो सकता है. साथ ही सेक्शन 80C में भी छूट सीमा को बढ़ाया जा सकता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

Tue, Jan 31, 2023, 06:31 PM

बजट में मध्यमवर्ग, नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर मिल सकती है कुछ राहत: सुदिप्तो मंडल

जाने-माने अर्थशास्त्री और शोध संस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज के चेयरमैन सुदिप्तो मंडल ने यह संभावना जताई है कि सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट में मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स के मोर्चे पर कुछ राहत दे सकती है. इसके अलावा, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का दायरा बढ़ाए जाने की भी संभावना है. (भाषा)

Tue, Jan 31, 2023, 05:24 PM

Budget 2023 Expectations: बजट को लेकर नौकरीपेशा की क्या उम्मीदें हैं? Zee Business की ग्राउंड रिपोर्ट

Tue, Jan 31, 2023, 04:20 PM

Income Tax में क्या 5 बड़े बदलावों की है उम्मीद?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में 5 बड़े बदलावों की उम्‍मीद जताई है. 

 

  1. अभी 2.5 लाख रुपए तक टैक्स नहीं लगात है. इस लिमिट को 5 लाख तक बढ़ाने की मांग है.
  2. 2.5 लाख से 5 लाख तक अभी 5% का टैक्स लगता है. पुराने टैक्स सिस्टम के तहत 125000 रुपए का रीबेट मिलता है. नए टैक्स सिस्टम में कोई रीबेट नहीं है. वित्त मंत्री से मांग है कि 5 लाख से  लेकर 10 लाख तक 5 फीसदी का टैक्स लागू किया जाए.
  3. अभी 5-10 लाख तक इनकम पर पुराने टैक्स सिस्टम के तहत 20 फीसदी का टैक्स लगता है. वित्त मंत्री से मांग है कि इसकी थ्रेसहोल्ड की लिमिट बढ़ाकर 10-20 लाख की जाए और इस इनकम पर 20 फीसदी का टैक्स लागू किया जाए.
  4. अभी 10 लाख से ज्यादा इनकम पर पुराने टैक्स सिस्टम के तहत 30 फीसदी का टैक्स लगता है. सरकार से मांग है कि मैक्सिमम टैक्स रेट को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जाए. वर्तमान में 30 फीसदी टैक्स पर नेट टैक्स सरचार्ज और सेस मिलाकर 35.6 फीसदी है.
  5. पांचवीं मांग है कि वर्तमान में 30 फीसदी टैक्स के लिए जो थ्रेसहोल्ड लिमिट 10 लाख रुपए है उसे. बढ़ाकर 20 लाख किया जाए.  मतलब, 20 लाख रुपए के बाद मैक्सिमम टैक्स रेट लागू किया जाए.

Tue, Jan 31, 2023, 04:20 PM

बजट 2023: इन 3 फैक्टर्स के चलते टैक्स में राहत की उम्मीद

रिसर्च फर्म शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Incoem Tax में बदलाव के तीन बड़े कारण हैं. महंगाई अभी भी बरकरार है और मंदी की आशंका बढ़ती जा रही है. ग्लोबल इकोनॉमी का हाल और खराब है. इसके अलावा चारों तरफ छंटनी का माहौल है. ऐसे में जॉब मार्केट कमजोर है. नौकरीपेशा लोगों पर EMI का बोझ अलग से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर सरकार इनकम टैक्सपेयर्स को राहत देती है तो  लोगों के हाथ में पैसे बचेंगे और कंजप्शन में सुधार होगा. इससे ग्रोथ को बल मिलेगा. 

Tue, Jan 31, 2023, 04:18 PM

वित्‍त मंत्री 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट

Budget 2023: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2023 पेश करेंगी. मई 2024 में लोकसभा चुनाव भी है. उससे पहले यह आखिरी पूर्णकालिक बजट है. इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है. सरकार के लिए भी इसे लोक-लुभावन बनाने का बड़ा मौका है. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

OLA S1 Pro: 'सोने का स्कूटर' जीतने का मौका! Bhavish ने किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा

1 शेयर को 5 हिस्सों में तोड़ेगी FMCG कंपनी, निवेशकों को ऐसे होगा फायदा; आपके पास है?

55% के रॉकेट रिटर्न के लिए खरीदें यह Auto Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश