जून महीने में इंडस्ट्रियल एक्विविटी में भारी गिरावट आई है. जून महीने में IIP सालाना आधार पर 12.6 फीसदी से घटकर 3.7 फीसदी पर आ गया. अलग-अलग सेगमेंट की बात करें तो माइनिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 7.8 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी पर आ गया. मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 12.9 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी पर आ गया है. इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 16.4 फीसदी से गठकर 4.2 फीसदी पर आ गया है.

सालाना आधार पर प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइमरी गुड्स आउटपुट 13.8 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी पर आ गया. कैपिटल गुड्स ग्रोथ 28.6 फीसदी से घटकर 2.2 फीसदी पर आ गया है. इंटरमीडिएट गुड्स  आउटपुट ग्रोथ 10.5 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर आ गया. इंफ्रा गुड्स आउटपुट 9.4 फीसदी से बढ़कर 11.3 फीसदी रहा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आउटपुट ग्रोथ 25.2 फीसदी से घटकर माइनस 6.9 फीसदी रहा.

मंथली आधार पर प्रदर्शन

मई महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स 5.2 फीसदी रहा था. मंथली आधार पर प्रदर्शन पर गौर करें तो माइनिंग ग्रोथ 6.4 फीसदी से बढ़कर 7.6 फीसदी रहा. मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 5.7 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी रहा. इलेक्ट्रिसिटी ग्रोत 0.9 फीसदी से बढ़कर 4.2 फीसदी रहा. प्राइमरी गुड्स ग्रोथ 3.5 फीसदी से बढ़कर 5.2 फीसदी रहा. कैपिटल गुड्स ग्रोथ 8.2 फीसदी से घटकर 2.2 फीसदी रहा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ग्रोथ 1.1 फीसदी से घटकर माइनस 6.9 फीसदी रहा. कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स 7.6 फीसदी से घटकर 1.2 फीसदी रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें