जापान की करेंसी ने तोड़ दिया 35 साल का रिकॉर्ड, इन वजहों से धरातल में धंसा 'येन'
1990 के बाद पहली बार ये 160 के पास आ गया. इससे पहले शुक्रवार को येन में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
जापान की करेंसी येन फोकस में है. डॉलर के मुकाबले येन की गिरावट ने करीब 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1990 के बाद पहली बार ये 160 के पास आ गया. इससे पहले शुक्रवार को येन में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 2024 में डॉलर के मुकाबले ये 11 फीसदी कमजोर हो गया है.
करेंसी में तेज गिरावट से इकोनॉमी पर असर
जापानी करेंसी येन अमेरिकी डॉलर और यूरो के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में ग्लोबल लेवल पर तीसरी सबसे ज्यादा कारोबार वाली करेंसी है. येन की वैल्यू में लगातार कमजोरी से इकोनॉमी पर निगेटिव असर पड़ सकता है. ऐसे में जापान से निवेश निकलकर अमेरिका की ओर जा सकता है.
क्यों टूट रही जापान की करेंसी?
बैंक ऑफ जापान ने अप्रैल की पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. इसका असर लोकल करेंसी पर दिख रहा. गवर्नमेंट बॉन्ड्स की खरीदारी को करने के भी संकेत का असर करेंसी पर पड़ रहा. आगे निवेशकों की नजर 1 मई को होने वाली फेडरल रिजर्व की पॉलिसी रिव्यू पर है.