अगस्त का महीना आम आदमी के लिए राहत भरा साबित हुआ है. इस महीने महंगाई जुलाई के मुकाबले महंगाई दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगस्त में थोक महंगाई दर (WPI) 1.08 फीसदी पर बरकरार रही है. खाने-पीने के सामनों की कीमतों में भी इस महीने कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. अगर पिछले साल से अगस्त महीने की तुलना करें तो इस साल महंगाई दर में काफी राहत मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने सोमवार को अगस्त महीने की थोक महंगाई दर के आंकड़ें जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई दर जुलाई वाले स्तर 1.08 फीसदी पर बरकरार है. हां, प्राइमरी आर्टिकल महंगाई दर 5.03 फीसदी से बढ़कर 6.43 फीसदी हुई है. अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग महंगाई दर 0.34 फीसदी पर टिकी हुई है.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

अगस्त में खाद्य महंगाई दर 4.54 फीसदी से बढ़कर 5.75 फीसदी हुई है. दालों की कीमत पर काफी राहत मिली है. महंगाई दर 20.08 फीसदी से घटकर 16.36 फीसदी हो गई है. ईंधन और बिजली की बात करें तो अगस्त में फ्यूल, पावर महंगाई दर -3.64 फीसदी के मुकाबले -4 फीसदी हो गई है.