Industrial Production for March: मार्च महीने के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का डेटा आ गया है. मार्च में IIP यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 1.1 फीसदी रहा जो पांच महीने का निचला स्तर है.  फरवरी महीने के लिए इसे रिवाइज कर 5.6 फीसदी से 5.8 फीसदी कर दिया गया है. मार्च महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का जो डेटा आया है वह अनुमान से काफी कमजोर है. वित्त वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ऐवरेज 5.1 फीसदी रहा. वित्त वर्ष 2021-22 में यह 11.4 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेगमेंट में ग्रोथ में गिरावट का असर IIP डेटा पर आया है. 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ बहुत कम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIP में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 75 फीसदी के करीब है. इस सेगमेंट का ग्रोथ महज 0.5 फीसदी रहा.  फरवरी में इस सेगमेंट का ग्रोथ 5.6 फीसदी रहा था. मार्च में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जो फरवरी में 8.2 फीसदी रहा था.

अलग-अलग सेगमेंट का ग्रोथ कैसा रहा?

अलग-अलग सेगमेंट के प्रदर्शन पर गौर करें तो मंथली आधार पर माइनिंग सेक्टर का ग्रोथ 6.8 फीसदी रहा, मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 0.5 फीसदी रहा, इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ माइन 1.6 फीसदी, प्राइमरी गुड्स ग्रोथ 3.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स ग्रोथ 8.1 फीसदी, इन्फ्रा गुड्स ग्रोथ  5.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ग्रोथ माइन 8.4 फीसदी और कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स ग्रोथ माइन 3.1 फीसदी रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें