आर्थिक गतिविधियों में आई सुस्ती, जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ रेट चार महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
Industrial production: जुलाई के महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ रेट चार महीने में सबसे कम 2.4 फीसदी रहा. इससे पहले फरवरी में आईआईपी ग्रोथ रेट 2.2 फीसदी रहा था. जुलाई 2021 में यह ग्रोथ रेट 11.5 फीसदी रहा था.

Industrial production: जुलाई के महीने में आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती दर्ज की गई. औद्योगिक उत्पादन ग्रोथ रेट जुलाई में चार महीने के निचले स्तर पर 2.4 फीसदी रहा. मैन्युफैक्चरिंग, बिजली और खनन जैसे सेक्टरों में खराब प्रदर्शन के कारण देश में औद्योगिक उत्पादन (IIP) की वृद्धि दर सुस्त पड़ी. एक साल पहले जुलाई, 2021 के दौरान औद्योगिक उत्पादन 11.5 फीसदी बढ़ा था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से सोमवार को जारी औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
जून में औद्योगिक उत्पादन 12.7 फीसदी रहा था
आंकड़ों के अनुसार, इस साल मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 2.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी और यह पिछला सबसे निचला स्तर था. वहीं, अप्रैल में आईआईपी की वृद्धि दर 6.7 फीसदी, मई में 19.6 फीसदी और जून में 12.7 फीसदी थी. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन, जुलाई 2021 में 11.5 फीसदी बढ़ा था. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इस साल जुलाई में 3.2 फीसदी की वृद्धि हुई. पिछले साल इसी महीने में यह 10.5 फीसदी बढ़ा था.
इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर का ग्रोथ 2.3 फीसदी रहा
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
बिजली सेक्टर की वृद्धि दर जुलाई में 2.3 फीसदी रही. जुलाई 2021 में इसमें 11.1 फीसदी की वृद्धि हुई थी. खनन सेक्टर की वृद्धि दर में जुलाई के दौरान 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि एक साल पहले जुलाई में इसमें 19.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
चार महीनों में आईआईपी 10 फीसदी बढ़ा
इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों यानी अप्रैल-जुलाई में आईआईपी 10 फीसदी बढ़ा है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 33.9 फीसदी बढ़ा था. निवेश को प्रतिबिंबित करने वाला पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में जुलाई, 2022 के दौरान 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई. यह जून, 2021 में 30.3 फीसदी बढ़ा था.
ड्यूरेबल कंज्यूमर गुड्स में 2.4 फीसदी का ग्रोथ
वहीं, ड्यूरेबल कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में वृद्धि दर जुलाई महीने में 2.4 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले समान महीने में इसमें 19.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी. इसके अलावा प्राथमिक वस्तुओं के मामले में वृद्धि जुलाई में 2.5 फीसदी रही. पिछले वर्ष के इसी महीने में इसमें 12.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी. सूचकांक में इस सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 34 फीसदी है. मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का विश्लेषण मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न आसामान्य स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए.
09:17 PM IST