देश का माल एवं सेवाओं का कुल व्यापार घाटा पिछले 11 माह के दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 93.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 82.46 अरब डॉलर पर था. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, इसमें स्पष्ट किया गया है कि आंकड़े अस्थाई हैं और रिजर्व बैंक के अंतिम आंकड़े आने के बाद इनमें बदलाव संभव है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से फरवरी के 11 महीने में माल एवं सेवाओं का कुल 483.98 अरब डॉलर का निर्यात किया गया. वहीं इस अवधि में माल एवं सेवाओं का कुल आयात 577.31 अरब डॉलर का रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल व्यापार घाटा

कुल व्यापार घाटा 93.32 अरब डॉलर का रहा. आलोच्य अवधि में वाणिज्यिक माल का निर्यात जहां 298.47 अरब डॉलर का रहा वहीं सेवाओं का 185.51 अरब डॉलर का निर्यात किया गया. मूल्य के लिहाज से एक साल पहले 11 माह में किये गये सामान के निर्यात के मुकाबले इस साल 8.85 प्रतिशत अधिक वस्तुओं का निर्यात किया गया वहीं सेवाओं के निर्यात में 8.54 प्रतिशत की वृद्धि रही. विज्ञप्ति के अनुसार आलोच्य अवधि में 464.00 अरब डॉलर के सामानों का आयात किया गया जबकि सेवाओं का आयात आंकड़ा 113.31 अरब डॉलर रहा. कुल मिलाकर माल एवं सेवाओं का 577.31 अरब डॉलर का आयात हुआ. वस्तुओं के आयात में इस दौरान 9.75 प्रतिशत जबकि सेवाओं के आयात में 8.09 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. 

व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में

यदि केवल सेवाओं के व्यापार की बात की जाए तो इसमें व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है. पिछले 11 माह के दौरान भारत ने आयात के मुकाबले 72.20 अरब डॉलर की अधिक सेवाओं का निर्यात किया. लेकिन वस्तुओं के व्यापार में 165.52 अरब डॉलर का घाटा होने की वजह से शुद्ध व्यापार घाटा 93.32 अरब डॉलर का रहा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेवा व्यापार के आंकड़े अभी अंतिम नहीं हैं. सेवा व्यापार के फरवरी के आंकड़े अनुमान के आधार पर जोड़े गए हैं. वहीं अक्तूबर से जनवरी तक के सेवा व्यापार के आंकड़े रिजर्व बैंक के अस्थाई आंकड़ों पर आधारित हैं. इस लिहाज से अप्रैल-फरवरी के सकल व्यापार घाटे के आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है. 

पेट्रोलियम पदार्थों का कुल आयात

विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल से फरवरी 2018- 19 के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों का कुल आयात 128.72 अरब डॉलर रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 97.53 अरब डॉलर का रहा था. इस प्रकार डॉलर के आयात आंकड़ों में यह 32 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं गैर-पेट्रोलियम वस्तुओं का आयात आलोच्य अवधि में 335.28 अरब डॉलर का रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में हुए आयात के मुकाबले 3.09 प्रतिशत अधिक रहा.