Q2 GDP Data: सितंबर तिमाही के लिए GDP डाटा आ गया है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.6% की दर से ग्रोथ की. एक साल पहले समान तिमाही में भारत का ग्रोथ रेट 6.2% रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 7.8% रहा था. भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में मौजूदा मूल्य के आधार पर 9.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि एक साल पहले समान अवधि में वृद्धि दर 17.2 प्रतिशत थी. 

GVA आधार पर ग्रोथ रेट कितना रहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GVA यानी ग्रॉस वैल्यु ऐडेड आधार पर दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रहा. पहली तिमाही में जीवीए आधार पर ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रहा था. एक साल पहले समान तिमाही में ग्रोथ रेट 5.4 फीसदी था.

रियल और नॉमिनल आधार पर GDP डेटा

Q2 में रियल जीडीपी 41.74 लाख करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 38.78 लाख करोड़ रुपए का था. इस तरह यह ग्रोथ 7.6 फीसदी का रहा. नॉमिनल आधार पर Q2 में जीडीपी का आकार 71.66 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 65.67 लाख करोड़ रुपए था. इस तरह ग्रोथ 17.2 फीसदी का रहा.

FY24 की पहली छमाही आधार पर GDP ग्रोथ

FY24 की पहली छमाही की बात करें तो कॉन्सटैंट आधार पर (2011-12) पहली छमाही में भारत का जीडीपी 82.11 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले पहले समान अवधि में 76.22 लाख करोड़ रुपए था. यह ग्रोथ  7.7  फीसदी का रहा. पहली छमाही में करेंट प्राइस के आधार पर जीडीपी का साइज 142.33  लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 131.09 लाख करोड़ रुपए था. यह ग्रोथ 8.6 फीसदी का रहा.