भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में भारत को 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वें पायदान पर ले आए हैं.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2027 तक जापान और जर्मनी से आगे निकलकर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. गोयल ने मंगलवार को तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी ने 10 साल में क्या किया? वह भारत को 11वें सबसे बड़े GDP (सकल घरेलू उत्पाद) से पांचवें सबसे बड़े GDP पर ले गए.’’
उन्होंने कहा कि (कांग्रेस नेता पी.) चिदंबरम ने 2014 में अनुमान लगाया था कि 30 वर्ष में भारत तीसरी सबसे बड़ी GDP वाला देश बन जाएगा. गोयल ने कहा, ‘‘ मोदी ने क्या किया? उन्होंने कहा था कि ‘मैं इसे आधे से भी कम समय में कर दूंगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मित्रों, 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा...जापान और जर्मनी से आगे...केवल 13 वर्षों में न कि 30 वर्षों में’.
यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता तथा दृढ़ विश्वास है.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि 19 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. इनमें से आठ मुस्लिम बहुल, 10 ईसाई बहुल और एक बौद्ध बहुल देश है. उन्होने कहा ‘‘कुछ लोग जो भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, उसका इससे बेहतर जवाब कोई नहीं हो सकता.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ वह सच्ची धर्मनिरपेक्षता वाले सबसे समावेशी नेता हैं, जो तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं, वह सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं.’’