घर बैठे बनना चाहते हैं मालामाल, तो निकाले 50 पैसे का ये खास सिक्का- ये है आसान तरीका
अगर आपके पास 50 पैसे का ये पुराना सिक्का (50 Paise Coin) है, जो एक चुटकी में लखपति बनने का मौका दे रहा है. तो आइए जानते हैं कि कैसे बनाएगा ये सिक्का आपको मालामाल.
Earn Money: कोरोना (Coronavirus) के इस बुरे दौर में किसी ने अपने नौकरी गंवा दी, तो किसी का बिजनेज ठप हो गया. ऐसे में कई लोगों की जेब पूरी तरह से खाली हो चुकी है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, तो ऐसे में लोग अभी घर बैठे पैसे कमाना का जरिया ढूंढ रहे हैं. आपकी किस्मत भी चमक जाएगी, अगर आपके पास 50 पैसे का ये पुराना सिक्का (50 Paise Coin) है, जो एक चुटकी में लखपति बनने का मौका दे रहा है. तो आइए जानते हैं कि कैसे बनाएगा ये सिक्का आपको मालामाल.
पुराने सिक्के खोलेंगे आपकी किस्मत
घर में हर किसी के पास पुराने सिक्के होते ही हैं. किसी को कलैक्शन का शौक होता है, तो कोई ध्यान नहीं देते हुए भी संभाल कर रख ही लेता है. लेकिन आपके घर में अगर 50 पैसे का ये सिक्का है, तो आपको कहीं जाने की जरूर नहीं है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online selling Platfrom) ही आपको खास मौका दे रहा है पैसे कमाने का. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होने बेहद जरूरी है.
दरअसल हम जिस सिक्के की बात कर रहे हैं, वो साल 2011 में बनाया गया था. अगर ये सिक्का आपके पास है तो आपको सबसे पहले अपने फोन या कम्यूपर में OLX ऐप लॉग इन करना होगा. OLX एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपनी पुरानी चीज़े सेल करते हैं या फिर पर्चेज.
RBI ने साल 2011 में बंद कर दिए थे 50 पैसे के सिक्के
देखा जाएं, तो इन दिनों OLX पर 50 पैसे के सिक्के का डिमांड दिन पर दिन बढ़ रही है, खासकर की साल 2011 में बने सिक्के की. इसको पाने के लिए लोग 1 लाख रुपए तक देने के लिए तैयार हैं. यहां गौर करने बात ये है कि RBI (Reservce Bank Of India) ने साल 2011 से 50 पैसे का सिक्का (50 Paisa Old Currency) बनाना बंद दिया था, उस दौरान सरकार ने 25 पैसे को चलन से बाहर कर दिया था. लेकिन अब इस सिक्के की मान्यता काफी ज्यादा बढ़ गई है, जो हर किसी के लिए कमाई का एक जरिया बन गया है.
ऑनलाइन ऐसे सेल करें 50 पैसे का सिक्का (50 Paisa Coin)
- सबसे पहले OLX की साइट पर रजिस्टर करें.
- इसके बाद अपने 50 पैसे के सिक्के की पिक्चर क्लिक करें.
- पिक्चर क्लिक करने के बाद इस क्वॉइन को अपलोड करें और सेल पर लगा दें.
50 पैसे (50 Paisa Coin) की जिस तरह डिमांड चल रही है. उस हिसाब से जरुरत पड़ने पर लोग इसे खरीदेंगे और सीधा आपकी दी हुई डीटेल पर कॉन्टेक्ट करेंगे. खरीददारी करने के लिए ग्राहक आप तक आपके दिए हुए पते पर आएगा, जहां आप भी अपनी मुंहमांगी रकम ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें