Index of Industrial Production: देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नरमी आने से 2.4% की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी समान महीने में यह 7.6% बढ़ा था. शुक्रवार (12 जनवरी 2024) को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के संदर्भ में मापा जाने वाला कारखाना उत्पादन नवंबर 2023 में 2.4% बढ़ गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़े बताते हैं कि नवंबर, 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 1.2% बढ़ा जबकि माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 6.8% बढ़ गया. वहीं इस अवधि के दौरान, देश का बिजली उत्पादन 5.8% बढ़ गया. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में देश का औद्योगिक उत्पादन 6.4% की दर से बढ़ा है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.6% बढ़ा था.

ये भी पढ़ें- Dividend Stock: फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 1 साल में शेयर दे चुका है 60% रिटर्न

खुदरा महंगाई दिसंबर में 4 महीने के हाई पर

खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई (Retail Inflation) पिछले महीने बढ़कर चार महीनों के उच्च स्तर 5.69% पर पहुंच गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2023 में 5.55% और दिसंबर, 2022 में 5.72% रही थी. इससे पहले, बीते साल अगस्त में महंगाई 6.83% के उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है. उसे महंगाई 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है.