चुनाव से पहले देश की GDP ने लगाई लंबी छलांग, Q3 में 4.3% से उछलकर 8.4% पर पहुंचा आंकड़ा
India Q3 GDP Data FY24: भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी रही है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में ये 4.3 फीसदी थी.
India Q3 GDP Data FY24: चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिया है. तीसरी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 8.4 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में ये 4.3 फीसदी थी. इसके अलावा GVA के मोर्चे पर भी सरकार को अच्छी खबर मिली है. सालाना आधार पर GVA 4.8 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है. जनवरी तक राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के लक्ष्य के 63.6 प्रतिशत पर पहुंचा है. जनवरी में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि घटकर 3.6 प्रतिशत पर है. एक साल पहले समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.7 प्रतिशत बढ़ा था.
India Q3 GDP Data FY24: नॉमिनल GDP ग्रोथ रेट में आया उछाल, अनुमानों को साबित किया गलत
चालू वित्त वर्ष (FY 24) में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 9.4 फीसदी से बढ़कर 10.1 फीसदी हो गई है. वहीं, इस तिमाही जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.6 फीसदी था. ऐसे में जो आंकड़े आए हैं, उन्होंने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया है. वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल से दिसंबर तक) में जीडीपी ग्रोथ सालाना आधार पर 7.3 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है. इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर तक GVA ग्रोथ सालाना आधार पर 6.9 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है.
India Q3 GDP Data FY24: नौ महीने में घटी नॉमिनल GDP ग्रोथ रेट, मैन्यूफैक्चरिंग की ग्रोथ में आया उछाल
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ सालाना आधार पर 16.1 फीसदी से घटकर 9.4 फीसदी हो गई है. तीसरी तिमाही में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 1.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है. मैन्यूफैक्चरिंग की ग्रोथ -4.8 फीसदी से बढ़कर 11.6 फीसदी (YOY) हो गई है. Q3 में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ में कोई बदलाव नहीं आया है. ये सालाना आधार पर 9.5 फीसदी पर बनी हुई है. वहीं, Q3 में फार्मा सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसदी से घटकर -0.8 फीसदी (YOY) है.
India Q3 GDP Data FY24: इंडस्ट्रियल ग्रोथ में आया उछाल, सर्विस सेक्टर की ग्रोथ घटी
तीसरी तिमाही में इंडस्ट्रियल ग्रोथ 0.6 से बढ़कर 10.4 फीसदी (YOY) और सर्विसेज ग्रोथ सालाना आधार पर 7.2 फीसदी से घटकर 7 फीसदी हो गई है. इसके अलावा सालाना आधार पर गर्वमेंट कंजम्पशन ग्रोथ 7.1 से घटकर -3.2 फीसदी है. इसके अलावा प्राइवेट फाइनल कंजप्शन 1.8 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी (YOY) हो गया है. कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ पांच फीसदी से बढ़कर 10.6 फीसदी (YOY) हो गई है. पब्लिक एडमिन, डिफेंस ग्रोथ सालाना आधार पर 7.5 फीसदी है.
India Q3 GDP Data FY24: सरकार ने बदला जीडीपी अनुमान, दूसरी तिमाही में थी 7.6 फीसदी ग्रोथ रेट
फाइनेंस और रियल एस्टेट ग्रोथ 7 फीसदी (YOY) है. तीसरी तिमाही में ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट,टेलीकॉम ग्रोथ 6.7 फीसदी (YOY) है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के अनुमानों में भी बदलाव किया है. सरकारी आकंड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीडीप ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रहेगी. आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी थी.
India Q3 GDP Data FY24: पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा पोस्ट, 'भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को दिखाते हैं आंकड़े'
GDP के आंकड़ों पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट लिखा, '2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी ग्रोथ भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है. हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे, जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी!'
मुख्य आर्थिक सलाहाकार अनंत नागेश्वरन ने कहा, 'Q3 GDP के आंकड़े काफी बेहतर हैं. इंडस्ट्रियल ग्रोथ अच्छी हुई है. ग्रामीण FMCG में वॉल्यूम ग्रोथ लगातार बढ़ रही है.इकोनॉमी के सात फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.'