Indian Economy: वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बीच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है और इसलिए पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. जानेमाने बैंकर दीपक पारेख ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत को उसकी मजबूत खपत से मदद मिली है. पारेख कहा कि भारत वैश्विक व्यवधानों से अछूता नहीं है, इसलिए बढ़ोतरी कुछ कम हुई है. लेकिन भारत एक घरेलू खपत आधारित अर्थव्यवस्था है और निर्यात पर बहुत अधिक निर्भर देशों की तुलना में यह वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कम निर्भर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के चेयरमैन पारेख ने कहा, एक देश के रूप में, हम भाग्यशाली हैं कि यहां विपरीत परिस्थितियों की तुलना में अधिक अनुकूल बातें ज्यादा देखने को मिल रही हैं. भारत के लिए सबसे अच्छी बात है कि हमारे यहां राजनीतिक स्थिरता है और मुझे 2024 में भी इसमें बाधा नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें- लीची की खेती करने वाले किसानों को मिली ये बड़ी सुविधा, आमदनी बढ़ाने में मिलेगी मदद

भारतीय बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली बहुत मजबूत

उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली अब बहुत मजबूत स्थिति में है और अच्छी तरह से पूंजीकृत है, फंसे हुए कर्ज अब बहुत कम हैं और प्रणाली मजबूती से विनियमित है.

पारेख ने कहा कि सरकार देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और देश ने भारतीय अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से कार्बन मुक्त करने के लक्ष्यों के साथ खुद को जोड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- Business Ideas: इस बिजनेस को शुरू कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार, ऐसे उठाएं फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें