India GDP Q1 FY2023: देश की विकास दर पहली तिमाही में रहेगी शानदार, अर्थशास्त्रियों ने लगाया 13 से 15.7% का अनुमान
India GDP Q1 FY2023: महामारी की पहली लहर में जून, 2020 में जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी. हालांकि, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में स्थिति ज्यादा खराब होने के बावजूद जून, 2021 में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
India GDP Q1 FY2023: प्रमुख अर्थशास्त्रियों ने 2022-23 की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 13 से 15.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. उनका यह भी कहना है कि ग्रोथ रेट इससे ज्यादा भी रह सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने मंगलवार को वृद्धि दर पहली तिमाही में 15.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी GDP आंकड़ा इससे ऊंचा रहने की संभावना है. वहीं, रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर जून तिमाही में 13 प्रतिशत से नीचे रहेगी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े अगले सप्ताह जारी करेगा.
आरबीआई ने लगाया है 16.2 प्रतिशत का अनुमान
खबर के मुताबिक, महामारी की पहली लहर में जून, 2020 में जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी. हालांकि, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में स्थिति ज्यादा खराब होने के बावजूद जून, 2021 में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर (India GDP) 16.2 प्रतिशत रहने की संभावना जताई है.
15.7 प्रतिशत से ऊपर भी जाने की संभावना
एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 15.7 प्रतिशत रहने की संभावना है. इसके ऊपर भी जाने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय बैंक का 2022-23 के लिये 7.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान (India GDP Q1 FY2023) ऊपर जा सकता है. इक्रा की नायर ने कहा कि उच्च तुलनात्मक प्रभाव के साथ गर्मी बढ़ने से गेहूं उत्पादन प्रभावित होने, वैश्विक स्तर पर मुद्दों और जिंसों के दाम में तेजी के कारण मांग/मार्जिन प्रभावित होने से पहली तिमाही में वृद्धि दर नरम होकर 13 प्रतिशत रहने की संभावना है वहीं सकल मूल्य वर्धन 12.6 प्रतिशत रहने की संभावना है
सर्विस सेक्टर से गति मिलेगी
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, क्षेत्र में वृद्धि को सर्विस सेक्टर (सेवा क्षेत्र) से गति मिलेगी. सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर (India GDP Q1 FY2023) 17 से 19 प्रतिशत रहने की संभावना है. उसके बाद उद्योग (9 से 11 प्रतिशत) का स्थान होगा. एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, निगरानी वाले 41 महत्वपूर्ण आंकड़ों में से 89 प्रतिशत में पहली तिमाही में तेजी रही, जबकि 2021-22 में यह 75 प्रतिशत था. यह वृद्धि के मजबूत और व्यापक रहने का संकेत देता है.