India's GDP Growth: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody's ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया है. एजेंसी ने G20 अर्थव्यवस्थाओं पर अपना मैक्रो-इकोनॉमिक आउटलुक चेंज करते हुए 2023 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिया है. इसे 0.70% बढ़ाकर 5.5% कर दिया गया है. वहीं, 2023 के लिए महंगाई का अनुमान 6.1% पर बरकरार रखा गया है. इसके इतर, IMF (International Monetary Fund) ने भी वैश्विक वृद्धि (Global Growth) का  अनुमान 2.7% से बढ़ाकर 2.9% कर दिया है.

जारी हुआ है Q3 GDP Data (India Q3 GDP Data)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के लिए जीडीपी ग्रोथ का डेटा जारी किया गया है. Q3 में देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि की रफ्तार अनुमान से कमजोर रही. दिसंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रहा. सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहेगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी रहा था. सरकार ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7 फीसदी पर बरकरार रखा है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्रोथ का अनुमान 9.1 फीसदी रखा गया है. चालू वित्त वर्ष के लिए GVA ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया है. तीसरी तिमाही के लिए GVA 4.6 फीसदी रहा जो एक साल पहले 4.7 फीसदी था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें