India export: देश का निर्यात अगस्त महीने में महज 1.15 फीसदी घटकर 33 बिलियन डॉलर रहा है जबकि व्यापार घाटा दोगुने से भी अधिक बढ़कर 28.68 बिलियन डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय के शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. एक साल पहले अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 11.71 बिलियन डॉलर रहा था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2022 में देश का आयात एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी बढ़कर 61.68 बिलियन डॉलर हो गया है.

450 बिलियन डॉलर के निर्यात की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश का कुल निर्यात 450 बिलियन डॉलर के पार जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘उत्पाद निर्यात में हम इस वित्त वर्ष में 450 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लेंगे.’’चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.12 फीसदी बढ़कर 192.59 बिलियन डॉलर हो गया, वहीं आयात 45.64 फीसदी बढ़कर 317.81 बिलियन डॉलर हो गया.

अगस्त से ऑयल इंपोर्ट 87 फीसदी के करीब बढ़ा

इसी अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 125.22 बिलियन डॉलर हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 53.78 बिलियन डॉलर था. अगस्त में तेल आयात 86.44 फीसदी बढ़कर 17.6 बिलियन डॉलर हो गया जबकि सोने का आयात 47.54 फीसदी गिरकर 3.51 बिलियन डॉलर हो गया.

जुलाई में देश का आयात और निर्यात

इससे पहले जुलाई में देश का निर्यात 2.14 फीसदी बढ़कर 36.27 अरब डॉलर रहा था. वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 70 फीसदी की वृद्धि के कारण व्यापार घाटा लगभग तीन गुना बढ़कर 30 अरब डॉलर पहुंच गया था. जुलाई 2021 में व्यापार घाटा 10.63 अरब डॉलर था. जुलाई महीने में आयात सालाना आधार पर 43.61 फीसदी बढ़कर 66.27 अरब डॉलर रहा था.