India Energy Week 2023: पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' में हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने  इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल लॉन्च किया. सोलर चूल्हा ने सिर्फ गैस सिलेंडर भराने की टेंशन को खत्म करेगा. साथ ही ये एलपीजी और पीएनजी के बिल का टेंशन भी खत्म करेगा.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम से खाना बनाते वक्त किचन में धुआं भी नहीं होगा. इसके साथ हाथ जलने की भी समस्या नहीं होगी. ट्विन-कुकटॉप मॉडल फिलहाल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इससे धूप में खाना बना सकेंगे. वहीं,धूप नहीं रहने पर भी स्टोर की गई ऊर्जा से आप खाना बना सकेंगे. गौरतलब है कि पुराने कुकर के साथ ये लिमिट थी कि उसको छत पर रखना होता था. इस चूल्हे को एक जगह रख देना होगा। इसमें किसी भी तरह का भोजन बना सकेंगे. ऐसे में इसका इस्तेमाल पहले से ज्यादा कारगर होगा. 

 

इतनी हो सकती है कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विन कुकटॉप की अनुमानित कीमत लगभग नौ हजार रुपए से शुरू होगी. इसकी अधिकतम कीमत 23 हजार रुपए संभावित है. मांग बढ़ने के साथ ही इसके उत्पादन बढ़ेगा और भविष्य में कीमत भी कम होगी. ट्विन कुकटॉप मॉडल में सोलर एनर्जी के साथ-साथ नॉर्मल एनर्जी सोर्स का इस्तेमाल भी एक साथ किया जा सकता है. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कंपनी इससे पहले सिंगल कुकटॉप वाले इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम को डेवलप कर चुकी है. साथ ही इसका पेटेंट भी हासिल कर चुकी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीएम मोदी ने कही ये बात

इंडियन एनर्जी वीक 2023 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा , 'भारत में ग्रीन और क्लीन कुकिंग को नया आयाम देने जा रहा है. उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में ही तीन करोड़ से अधिक घरों में सोलर कुकटॉप की पहुंच बन जाएगी. इससे एक तरह से भारत किचन में क्रांति लाने का काम करेगा. भारत में 25 करोड़ से अधिक परिवार हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि सिर्फ सोलर कुकटॉप से जुड़े निवेश में आपके लिए कितनी संभावनाएं बन रही हैं.'