Knight Frank annual home price report: अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. देश में घरों की कीमत में तेजी लगातार जारी है. ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत 56 वें स्थान से 51वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत इस लिस्ट में पांच पायदान ऊपर चढ़ा है. चौथी तिमाही में 2.1%  की मूल्य वृद्धि की वजह से रियल स्टेट के लिए साल 2021 का ये तिमाही अच्छा रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में घरों के दामों में पिछले तीन महीने के दौरान बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो साल के दौरान भारत में पचास लाख से अधिक दाम वाले घरों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. कोरोना काल के दौरान भी लोगों ने जमकर घरों की खरीददारी की. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक इंडिया के तिमाही ग्लोबल प्राइस इंडेक्स (GPI) के आधार पर भारत के टॉप शहरों में घर के दामों में जोरादार उछाल देखने को मिला है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अधिक कीमत वाले मकानों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की दूसरी तिमाही में 1 करोड़ से ज्यादा दाम वाले मकानों की बिक्री 283 फीसदी बढ़ी है, तीसरी तिमाही में इसमें 89 फीसदी और चौथी तिमाही में 32 फीसदी इजाफा हुआ है. पिछले साल शुरुआती दो तिमाही में घरों के दामों में क्रमशः 1.6% और 0.5% की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन तीसरे और चौथे तिमाही के दौरान क्रमशः 0.1% और 2.1% की वृद्धि भी पाई गई. कोरोना काल के बाद देश के अलग-अलग शहरों में 80 लाख रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले मकानों की बिक्री 15 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है.  

53 देशों में बढ़े प्रॉपर्टी के भाव 

इस रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी का रियल एस्टेट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. तुर्की में सबसे ज्यादा 59.6 फीसदी रेट बढ़े हैं. वहीं न्यूजीलैंड में 22.6 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया में 21.8 फीसदी सालाना आधार पर भाव में बढ़त दर्ज की गई. नाइटफ्रैंक इंडिया के ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स के मुताबिक 56 देशों की इस लिस्ट में 53 देश ऐसे हैं जहां प्रोपर्टी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसमें भारत में मकानों की कीमतों में पहले के मुकाबले 2.1 बढ़ोतरी हुई है.