देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था सुधार को लेकर उठाए जा रहे कदमों का असर दिखाई देने लगा है. नतीजतन, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा के साथ-साथ देश में सोने का भंडार भी बढ़ा है. इस समय सोने का भंडार 66.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.058 अरब डॉलर हो गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन जनवरी को समाप्त सप्ताह में 3.689 अरब डॉलर बढ़कर 461.157 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.52 अरब डॉलर बढ़कर 454.948 अरब डॉलर हो गया था.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.013 अरब डॉलर बढ़कर 427.949 अरब डॉलर हो गयी.

इस दौरान सोने का भंडार भी 66.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.058 अरब डॉलर हो गया. पिछले साल भारत का सोने का आधिकारिक भंडार बढ़कर 561.9 टन हो गया था और दुनिया में सबसे ज्यादा आधिकारिक सोने का रिजर्व रखने के मामले में भारत 11वें स्थान पर था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सोने की मांग 30 प्रतिशत घटी

भले ही देश में सोने का भंडार लगातार बढ़ रहा है लेकिन सोने की मांग में कमी आई है. रत्न एवं आभूषण उद्योग की मांग पिछले छह महीनों में 30 प्रतिशत घटा है. विभिन्न कारणों से वर्ष 2018 के 766 टन के मुकाबले वर्ष 2019 में सोने का आयात घटकर 710 टन रह गया.