देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में गिरावट की खबर आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 1.7% की दर से बढ़ा है, जबकि इससे पिछले महीने में IIP 2.4% की दर से बढ़ा था. जनवरी में माइनिंग की ग्रोथ रेट 3.9% रही. ये पिछले महीने के मुकाबले 1% कम है. इस तरह मैन्युफैक्चरिंग में भी कमी आई और ये पिछले महीने के 2.7% के मुकाबले समीक्षाधीन महीने में 1.3% की दर से बढ़ा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान इलेक्ट्रिसिटी की ग्रोथ रेट में भारी कमी दर्ज की गई. दिसंबर 2018 में 4.4% के मुकाबले जनवरी 2019 में ये आंकड़ा घटकर महज 0.8% रह गया. इस दौरान प्राइमरी गुड्स में थोड़ा सुधार देखने को मिला और ग्रोथ रेट -1.2% से बढ़कर इस महीने 1.4% हो गई.

कैपिटल गुड्स और इंटरमीडिएट गुड्स में भी इस महीने तेज गिरावट का रुख देने को मिला. इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और नॉन कंज्युमर ड्युरेबल्स में भी कमी का रुख देखने को मिला. इनकी ग्रोथ घटकर क्रमश: 1.8% और 3.8% रह गई.