Gold Import: सरकार ने स्पष्ट किया कि कुछ सोने के आभूषणों और वस्तुओं पर आयात प्रतिबंध स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में काम कर रही इकाइयों पर लागू नहीं होगा. सरकार ने 12 जुलाई को सोने के कुछ आभूषणों और अन्य सामान के आयात पर पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक पॉलिसी सर्कुलर में कहा कि उसे एसईजेड इकाइयों से प्रतिवेदन मिले हैं. प्रतिवेदन में इन प्रतिबंधों के कारण उनके सामने आने वाली समस्याओं को उठाया गया है. सर्कुलर के अनुसार इसीलिए यह ‘स्पष्ट’ किया जाता है कि SEZ की यूनिट्स का आयात 12 जुलाई की अधिसूचना के ‘दायरे से बाहर’ है. सीमा शुल्क से संबंधित प्रावधानों के संदर्भ में इन क्षेत्रों को विदेशी इकाइयां माना जाता है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी उगाएं, मालामाल हो जाएं

इंपोर्ट पॉलिसी में किया संशोधन

बता दें कि सरकार ने इस हफ्ते कई वस्तुओं के साथ ही सोने के आभूषणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार का मानना है कि इससे कई गैर-आवश्यक वस्तुओं के आयात को भी कम करने में मदद मिलेगा. अब सोने के आभूषणों को आयात करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना अनिवार्य कर दिया है. भारत-यूएई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. डीजीएफटी ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है जिसमें ये बताया गया है कि कई उत्पादों की आयात-नीति पर संशोधन किया गया है. 

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान मोतियों, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों का आयात 25.36 प्रतिशत घटकर लगभग 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया है. इसी अवधि में सोने का आयात भी लगभग 40 प्रतिशत घटकर 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. 

ये भी पढ़ें- Agri business Idea: लीची का बाग बना देगा मालामाल, ऐसे करें खेत की तैयारी

वहीं, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान कुल व्यापारिक आयात 10.24 प्रतिशत घटकर 107 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. अप्रैल-मई 2023 में व्यापारिक व्यापार घाटा अप्रैल-मई 2022 के दौरान 40.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.

ये भी पढ़ें- फूलगोभी छोड़िए! ब्रोकली की खेती से 3 गुना ज्यादा होगी कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें