बिहार में बारिश का दौर थम नहीं रहा है. गांवों के अब पटना शहर के अंदर तक पानी पहुंच गया है. पिछले 3 दिनों में 400 मिमी बारिश हुई है. अगले 24 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, भागलपुर और बांका में बारिश होगी. उधर, राज्‍य सरकार ने 2 हेलीकॉप्टर राहत सामग्री बांटने के लिए लगाए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

पटना में यहां घुसा पानी

पटना में राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, मलाही पकड़ी और एसके पुरी में पानी ज्‍यादा जमा है.

तटबंध टूटा

कटिहार में महेशपुर कोशी तटबंध टूट गया है. ऐसा कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हुआ. लगभग 7 हजार लोग बेघर हो गए हैं. उधर, 

दो दर्जन जिले प्रभावित

शिवहर, सितामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, वैशाली, सारण, सीवान और गोपालगंज बारिश से प्रभावित हैं.

NDRF को दी जानकारी

बिहार में अब तक 40 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की सूचना है. बिहार में 95 प्रखंड 464 पंचायत 758 गांव 16,56607 जनसंख्या प्रभावित हैं. प्रभावित लोगों के लिए 17 राहत शिविर और 226 सामुदायिक रसोई बनाई गई है. 135 नाव के साथ 18 NDRF और SDRF की टीम राहत के लिये लगाया गया है.