पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायु सेना की तारीफ चारों तरफ हो रही है. लेकिन, आम आदमी भारतीय सेना के बारे में कितना जानता है, इसके लिए सरकार की तरफ से एक क्विज आयोजित किया गया है. दरअसल, क्विज में सरकार अपनी पॉलिसी, प्लान, भारतीय सेना और देश की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल पूछे हैं. अगर आप भी भारतीय सेना के बारे में जानकारी रखते हैं तो सिर्फ एक मिनट में सवालों के जवाब देकर 10 हजार रुपए जीतने का मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या करना होगा

केंद्र सरकार की https://www.mygov.in/ पर हर हफ्ते quiz का आयोजन किया जाता है. इस बार जिस विषय पर सवाल पूछे गए हैं, वे भारतीय सेनाओं से संबंधित हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले आपको mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद लॉग इन करके प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं. 10 सवालों के जवाब आपको 100 सेकेंड मिलेंगे. आपको 10 सवालों का जवाब देना होगा. इस क्विज में एक प्रतिभागी एक ही बार हिस्सा ले सकता है.

कितना मिलेगा इनाम

क्विज में हिस्सा लेने वालों को क्विज खत्म होने पर पार्टिसिपेशन के लिए एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. पहला पुरस्कार 10 हजार रुपए के रूप में है. दूसरे स्थान पर रहने वाले को 5000 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वालों को 2000 रुपए का इनाम मिलेगा. हालांकि, विजेता का नाम एक हफ्ते बाद घोषित किया जाएगा. लकी ड्रॉ के जरिए विजेता का चुनाव होगा. 

एक सप्ताह में मिलेगा परिणाम

क्विज के विजेता का इनाम अगले हफ्ते घोषित किया जाएगा. लेकिन, क्विज के लिए दिया गया 100 सेकेंड का समय जैसे ही खत्म होगा तभी आपको रिजल्ट के बारे में पता चल जाएगा. लेकिन आप विजता हैं या नहीं इसकी जानकारी अगले हफ्ते ही मिलेगी. दरअसल, इनाम उसे दिया जाएगा, जिसने कम से कम समय में जवाब दिए होंगे. क्विज में हिस्सा लेने का सर्टिफिकेट आप तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे मिलेगा इनाम

प्रतियोगिता के विजेता घोषित होने के बाद विजेताओं से उनकी बैंक डिटेल मांगी जाएगी. इसके बाद आपकी जीती गई रकम को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.