RBI Repo Rate: HDFC Limited (Housing Development Finance Corporation) के चेयरमैन दीपक पारेख ने शनिवार को कहा कि "हम खुशकिस्मत हैं कि आखिरकार इंटरेस्ट रेट साइकल पर आरबीआई ने फिलहाल रोक लगा दी है." केंद्रीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की दो दिवसीय बैठक के बाद बेंचमार्क पॉलिसी दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया था, जिसके बाद बिजनेस जगत के दिग्गज दीपक पारेख की इसपर टिप्पणी आई है.

आरबीआई के फैसले ने सबको चौंकाया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया था. लगातार 11 महीनों से हो रही बढ़ोतरी से रेपो रेट में अबतक 250 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हो गई है. इस बार भी यही संभावना थी कि आरबीआई एमपीसी फिर से दरों में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर सकता है. लेकिन समिति ने इसे 6.5% पर रखने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया.

फिर से बढ़ सकती हैं दरें

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगाह किया कि ब्याज दरों में जो पॉज़ लिया गया है, उसका मतलब ये नहीं है कि यहां से रेट अब स्थिर ही रहेंगे या फिर कटौती शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आरबीआई दरों को फिर से बढ़ाने में हिचकिचाएगी नहीं.

दीपक पारेख ने भारत की आर्थिक स्थिरता में जताया भरोसा

HDFC के चेयरमैन ने SP Jain Institute of Management and Research के एक मैनेजमेंट प्रोग्राम में बोलते हुए ग्लोबल इकोनॉमी में अस्थिरता के संदर्भ में इस बात की सराहना की भारत में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को थामने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक झटकों से बचा हुआ नहीं है. लेकिन कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के उलट भी ज्यादा दृढ़ता दिखाई है. 

उन्होंने कहा कि भारत के पास मजबूती के कई पहलू हैं, राजनीतिक स्थिरता, वैक्सीन सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, और मजबूत उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था. इसके अलावा, हमने डिजिटल इनीशिएटिव्स में भी अहम उन्नति देखी है और फाइनेंशियल सेक्टर के लिए हमारे पास जबरदस्त नियामक तंत्र है. उन्होंने अपनी स्पीच के अंत में कहा कि भारत में अभी एक युवा होना बहुत ही उत्साहजनक बात है क्योंकि हम लगातार आंत्रप्रेन्योरशिप के मौके बनते देख रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें