Haryana Budget में नहीं पड़ी नए टैक्स की मार, पेंशन में इजाफा-65 हजार नौकरियों का भी वादा, यहां जानें सभी बड़े ऐलान
Haryana Budget Highlights: हरियाणा की खट्टर सरकार ने गुरुवार को 1.83 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में 65 हजार नौकरियों का वादा किया गया है.
Haryana Budget Highlights: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. खट्टर के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो संशोधित अनुमान 1,64,808 करोड़ रुपये से 11.6 फीसदी अधिक है. भाजपा और जजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने यहां विधानसभा में कहा कि बजट में नया कर लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का अपना चौथा बजट (Haryana Budget 2023) पेश किया. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, "यह अमृतकाल का पहला बजट है. बजट दस्तावेज तैयार करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उनसे मांगे गए सुझावों को शामिल किया गया है."
65 हजार नौकरी का ऐलान
हरियाणा सीएम ने बजट में 2023-24 में कम से कम 65,000 नियमित पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम 2 लाख युवाओं को कौशल-प्रशिक्षण भी देंगे, जिसके लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जरूरत पड़ी तो बजट भी बढ़ाया जाएगा. युवाओं को स्टार्ट-अप लॉन्च करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक उद्यम-पूंजी कोष स्थापित किया जाएगा. यह फंड युवाओं को 5 करोड़ रुपये के स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा, जिसके लिए 200 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.
4,000 नए प्ले स्कूल और मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि हिसार, अंबाला और महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किए जाएंगे. अगले दो वर्षों में 4,000 नए प्ले स्कूल खोले जाएंगे. बहादुरगढ़ और कैथल में एलिवेटेड रेलवे लाइनें स्थापित की जाएंगी.उन्होंने कहा कि गुड़गांव में 700 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किया जाएगा और 11 जिलों में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
पेंशन में हुआ इजाफा
हरियाणा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धावस्था पेंशन (Old-Age Pension) भी 1 अप्रैल से 2,500 रुपये से बढ़ाकर 2,750 रुपये प्रति माह की जाएगी. गुड़गांव और फरीदाबाद में हाई-टेक पशु चिकित्सा औषधालय स्थापित किए जाएंगे और 70 मोबाइल पशु चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी कंपनियों के परामर्श से युवाओं को डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
गौ रक्षा सेवा आयोग को मिले ₹400 करोड़
मुख्यमंत्री ने बजट में हरियाणा गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए कोष को मौजूदा 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा. मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित किया कि सात जिलों में सैनिक सदन खोले जाएंगे और पंचकूला और अंबाला में खेल छात्रावास (प्रत्येक 200-बिस्तर) खोले जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:16 PM IST