वित्त मंत्रालय ने सितंबर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूली के आंकड़े जारी किए हैं. बीते महीने में जीएसटी का संग्रह 94,442 करोड़ रहा है, जबकि अगस्त के महीने में यह आंकड़ा 93,690 करोड़ रुपये था. जीएसटी की इस वसूली में राज्यों की हिस्सेदारी यानी एसजीएसटी 21 हजार करोड़ और केंद्र की हिस्सेदारी 15 हजार करोड़ रुपये की रही है. सितंबर महीने में 67 लाख माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल किये गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन अगस्त में 93,690 करोड़ के मुकाबले 94,442 करोड़ रुपये रहा है. सितंबर में अगस्त के मुकाबले में जीएसटी सितंबर में वसूली लगभग एक हजार करोड़ रुपये अधिक रही है. लेकिन अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्शन से कम है, यहां यह 1.03 लाख करोड़ अधिक था. 

सितंबर में कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 15,318 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 21,061 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 50,070 करोड़ रुपये (आयात से 25,308 करोड़ रुपये का संग्रह शामिल) तथा उपकर 7,993 करोड़ रुपये रहा है. उपकर में 769 करोड़ रुपये आयात पर किया गया संग्रह शामिल हैं. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कुल राजस्व सितंबर 2018 में सीजीएसटी 30,574 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी 35,015 करोड़ रुपये रहा है.

अगस्त में आई गिरावट

अगस्त के महीने में जीएसटी की वसूली में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई थी. अगस्त के महीने में जीएसटी वसूली में 2.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घट कर 93,960 करोड़ रुपए रह गया. अगस्त में जीएसटी संग्रह जुलाई की तुलना में 2,523 करोड़ रुपए कम था. जुलाई में जीएसटी से 96,483 करोड़ रुपए और जून में 95,610 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा हुआ था. अगस्त में केंद्रीय जीएसटी का संग्रह 15,303 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी का 21,154 करोड़ रुपए, आईजीएसटी का 49,876 करोड़ रुपए और उपकर का 7,628 करोड़ रुपए रहा.