GST काउंसिल की बैठक कुछ ही घंटों में होगी शुरू, हो सकते हैं बड़े फैसले
GST: आज की जीएसटी काउंसिल की बैठक में जिन सेक्टर को राहत मिल सकती है, उनमें 5-स्टार होटल और डायमंड इंडस्ट्री हो सकते हैं.
जीएसटी काउंसिल की एक काफी अहम मीटिंग अब से कुछ देर बाद गोवा में शुरू होगी. माना जा रहा है कि इसमें जीएसटी से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी. ऑटो सेक्टर को आज इस मीटिंग से उम्मीद हैं, लेकिन गुरुवार को ही बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि ऑटो सेक्टर में जीएसटी स्लैब में राहत की उम्मीद कम ही है. ऑटो सेक्टर के सामने बिक्री को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है.
ऑटो सेक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि जीएसटी घटाने से सरकार को सालाना काफी बड़ी राशि का नुकसान उठाना पड़ेगा. यह राशि करीब 50 हजार करोड़ रुपये के करीब है. ऐसे में इस पर फैसला लेना इतना आसान नहीं है.
सुशील मोदी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि राज्य बिस्किट उद्योग और दूसरे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर भी जीएसटी में राहत देने के लिए तैयार नहीं हैं. ऑटो सेक्टर जीएसटी की वर्तमान 28 प्रतिशत दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग करता आ रहा है.
आज की जीएसटी काउंसिल की बैठक में जिन सेक्टर को राहत मिल सकती है, उनमें 5-स्टार होटल और डायमंड इंडस्ट्री हो सकते हैं. माना जा रहा है कि निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सिल्वर, प्लैटिनम पर GST खत्म हो सकती है. फिटमेंट कमिटी ने यह सुझाव दिया है कि इन पर GST 3 प्रतिशत से घटाकर शून्य प्रतिशत किया जाए. आपको बता दें कि आज होने जा रही जीएसटी काउंसिल की 37वीं मीटिंग होगी.