GST: मोदी सरकार 3.O की पहली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक 22 जून को होगी. इस बैठक में फर्टिलाइजर्स से GST हटाने का फैसला हो सकता है. फिटमेंट कमिटी ने फर्टिलाइजर्स को जीएसटी से छूट करने का प्रस्ताव दिया है. कमिटी ने फर्टिलाइजर्स के मामले के रेट रेशनलाइजेशन के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के पास भेजा है. फिटमेंट कमिटी का मानना है कि ब्लैंकेट छूट से ड्यूटी इनवर्जन होगा. इसके अलावा, तंबाकू प्रोडक्ट्स के GST पर आ सफाई सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स/GST के मामलों को लेकर चर्चा संभव है. सेंट्रल एक्साइज के सेक्शन 11C के तर्ज पर लाने की तैयारी है. तंबाकू प्रोडक्ट्स, सिगरेट, बीड़ी और स्मोकलेस तंबाकू प्रोडक्ट पर GST को लेकर सफाई आ सकती है.

इन प्रोडक्ट्स पर घट सकते हैं GST

जीएसटी काउंसिल की बैठक में Apple Carton पर GST को 18% से घटा कर 12% किया जा सकता है. वहीं, सोलर कुकर (Solar cooker) पर GST 18% से घटाकर 5% हो सकता है. एयरक्राफ्ट पार्ट्स पर GST 18% से 5% संभव है. जबकि एयरटेड बेवरेज पर Compensation Cess को हटाने का प्रस्ताव है. हाल में एयरटेड बेवरेज पर 12 फीसदी का सेस लगाया गया था.