आज गुरुवार को होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक आज दोपहर बाद होने जा रही थी. इस बैठक में जीएसटी परिषद की तरफ से कई अहम फैसले लिए जाने थे, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले इसके स्थिगित होने की जानकारी मिली है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि अब यह बैठक कल यानी शुक्रवार को आयोजित की जाएगी, लेकिन अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीएसटी काउंसिल की बैठक क्यों टाल दी गई, इसकी वजहों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. इस बैठक में वित्त मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शामिल होतीं. 

 

जानकार बताते हैं कि इस बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों में जीएसटी की दर में कटौती पर फैसला होना था. ई-वाहनों के भारत में निर्माण को बढ़ावा देने को केंद्र सरकार ने जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश की थी. लेकिन अब ये फैसला अगली बैठक तक के लिए टल गया है.

 

अगली बैठक कब होगी इस बार में भी कुछ पता नहीं चल पाया है.